Screenshot 20240211 124206

कलियर पुलिस ने प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ दो तस्करो को दबोचा,


अतीक साबरी
पिरान कलियर
कलियर पुलिस ने दो युवको को प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ पकड़ा है। आरोपितो के कब्जे से 870 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले हैं। ये इंजेक्शन दर्द और एलर्जी के इलाज में इस्तेमाल किए जाते हैं। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वह यूपी से प्रतिबंधित इंजेक्शन की खेप लेकर यहां आता थे पुलिस ने आरोपीयो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्जकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कलियर थाना पुलिस 10 फरवरी की रात चेकिंग कर रही थी,चेकिंग के दौरान एसआई हेमदत्त भरद्वाज ने रहीश कलोनी आम के बाग़ से एक आरोपी मोनू निवासी महमूदपुर कलियर को पकड़ा इसके पास प्रतिबंधित इंजेक्शन बुप्रेनोरफिने 20 मिले यह इंजेक्शन वह किसी को बेचने की फिराक में था,पकड़े गए आरोपित ने अपने अन्य साथियो के बारे में जानकारी दी जिस पर एसएसआई आमिर खान ने पुलिस टीम को साथ लेकर हज हॉउस के पास बने शौचालय के पास से फैजान निवासी मुकर्रबपुर थाना लक्सर को पकड़ा जिसके पास से 850 प्रतिबंधित ट्रामाडोल इंजेक्शन बरामद हुए,यह इंजेक्शन ब्रुफिन (दर्द और एजर्ली के इलाज के लिए) के बरामद हुए। पकड़े गए आरोपित काफी समय से प्रतिबंधित इंजेक्शन की बिक्री क्षेत्र में करते आ रहै है और उत्तर प्रदेस से लाते है, इस काम में इनके अन्य साथी उसकी मदद करता है। कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि प्रतिबंधित इंजेक्शन की खेप दिलाने वाले आरोपित को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही इन्हे भी पकड़ लिया जाएगा,पकड़े गए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है और इन दोनों की सम्प्पति की जांच की जाएगी अगर नशे से कमाई गई रकम से जमीन खरीदी होगी तो उसको जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी!

Share News