उत्तराखंड: युवती के साथ गैंगरेप में 4 गिरफ्तार, पिता करता था बेटी के साथ गंदा काम, ऐसे खुली पोल

विकास कुमार।

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में 22 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है ।आरोप है कि मंगलवार रात को युवती के साथ चार युवकों ने रेप किया। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों काफी समय से युवती का पीछा कर रहे थे। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराने के बाद उसके बयान दर्ज कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपी युवकों में शिवराज बिष्ट, ऋतिक वर्मा, बालम सिंह और गौरव रावत निवासी रामनगर जनपद नैनीताल शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर देवभूमि उत्तराखंड के चंपावत जनपद के बनबसा में एक पिता पर अपनी नाबालिक पुत्री का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में पिता जो कि मूल्यों से नेपाल का रहने वाला है और जहां रहकर मजदूरी करता है के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 26 सितंबर को 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस ने किशोरी को तलाश लिया था और उसे संस्था के हवाले कर दिया था। जानकारी जुटाने पर किशोरी ने बताया कि उसके पिता शराब पीने की आदी है। और इसी कारण उनकी मां उन्हें छोड़ कर चली गई। आरोपी पिता अपनी छोटी बेटी के साथ दुष्कर्म करता थी जिससे परेशान होकर वह घर से चली गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।

Share News
error: Content is protected !!