Property in Haridwar हरिद्वार—बहादराबाद हाईवे पर बन रहे हरिद्वार के सबसे बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट पर एक बार फिर ग्रहण लग गया है। करीब पांच सौ करोड़ से अधिक के इस प्रोजेक्ट को डेवलेप करने वाले नामी प्रोपर्टी कारोबारी सतीश त्यागी को लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधान पर जमीन का विनिमय करने का आरोप लगा है।
ग्रामीणों ने इस मामले में स्थानीय ग्राम प्रधान के साथ राजस्व विभाग के अफसरों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कार्रवाई ना होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। ग्रामीणों का दावा है कि उन्हें न्यायिक प्रणाली पर यकीन है और इस मामले में उन्हें जीत जरुर मिलेगी। वहीं ग्रामीणों ने सोमवार से जिलाधिकारी दफ्तर पर धरने देने का भी ऐलान कर दिया है।
क्या है पूरा मामला Property in Haridwar
ग्रामीण दाता राम चौहान ने दाता राम चौहान ने बताया कि बहादराबाद थाने से लगी हुई करीब एक एकड़ की जमीन किसी प्रवेश कुमार की दूसरी जगह स्थित जमीन से विनिमय कर दी गई। ये जमीन सहारा लैंड से लगी हुई है। चूंकि सहारा की जमीन पर अब प्रोपर्टी कारोबारी सतीश त्यागी अधिराज कुंज कॉलोनी काट रहे हैं। जमीन का विनिमय ग्राम प्रधान नीरज चौहान ने नियमों को ताक पर रख इसलिए किया गया क्योंकि सतीश त्यागी और उनके पुत्र अभिषेक त्यागी को लाभ पहुंचाना था। ग्रामीणों ने शिकायत पर सुनवाई ना करने का आरोप भी लगाया।
Property in Haridwar
आरोप है कि ग्राम समाज की जमीन कूट रचना कर विनिमय की गई। यही नहीं जमीन पर स्थित बाग को भी केमिकल डालकर सूखाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान नीरज चौहान और समाजसेवी मोहन त्यागी ने आरोपों पर जवाब देते हुए कई गंभीर आरोप जमीन घोटाले के आरोप लगाने वाले लोगों पर भी लगाए हैं। क्या है पूरा मामला नीचे तक पढें।
निवेशकों के करोड़ों अटके Property in Haridwar
बताया जा रहा है कि सहारा भूमि पर बन रहे अधिराज कुंज की बाकी पडी जमीन पर भी आवासीय कॉलोनी काटी जानी थी। जिसके रास्ते के लिए ग्राम समाज की जमीन का विनिमय कराया गया। सूत्रों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर नेताओं और प्रोपर्टी कारोबारियों ने करोड़ों रुपए लग चुके हैं। अब मामला फंसने के बाद इस प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया है। वहीं पिछली बार की तरह इस बार ना तो ग्राम प्रधान और ना ही प्रोपर्टी कारोबारी सतीश त्यागी की ओर से कोई बयान आया है।