Haridwar me ipl satta

IPL Satta सट्टा किंग बंधुओं ने कमाए करोड़ों, सम्पत्ति की जांच की कवायद


केडी।
सट्टे की खाईबाड़ी से लेकर क्रिकेट के सट्टे से करोड़ों की संपत्तियां अर्जित कर चुके अरोड़ा बंधुओं की संपत्तियों की जांच भी होनी चाहिए, जिससे की आमजन से लूटी गई उनकी गाढ़ी कमाई का हिसाब किताब हो सकें। आईपीएल को लेकर भी अरोड़ा बंधुओं ने बिसात बिछा ली है। शहर में चर्चित अरोड़ा सट्टा किंग तो है ही लेकिन क्रिकेट के सट्टे के गोरखधंधे के भी बड़े नाम बन चुके है। IPL Satta


इन अरोड़ा बंधुओं का पॉश कालोनी में आलीशान मकान है और इनकी कई संपत्तियां किराए पर चढ़ी हुई है। प्रतिमाह कई लाख का किराया इन दोनेां भाईयों की जेब मे आता है, जो आमजन की जमापूंजी को लेकर खड़ी की गई है। सट्टा पर्ची, क्रिकेट के अलावा यह दोनों भाई जुए के तौर पर इस्तेमाल होने वाले दाने की भी बुक लगाकर रोजाना कई लाख के वारे न्यारे करते है। इन दोनेां भाईयों की संपत्तियों की अगर जांच होगी तो अवैध रुप से अर्जित की गई संपत्तियों की हकीकत निकलकर सामने आएगी। IPL Satta

Haridwar me ipl satta
Haridwar me ipl satta
Share News