ब्यूरो। Rave Party in Noida
दिल्ली और एनसीआर की हाई प्रोफाइल रेव पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने नोएडा की एक नामी कंपनी की कर्मचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पेशे से कम्पूयटर इंजीनियर युवती अपने साथियों के साथ पिछले एक साल से ड्रग सप्लाई कर रही थी। बहुत ही सम्मानित परिवार से आने वाले युवती के ड्रग के धंधे में सामने आने से सब हैरान हैं। बताया जा रहा है कि युवती के पिता सरकारी अफसर है और मां बडी डॉक्टर है। Drug Smuggler Puja Gupta
25 लाख रुपए की ड्रग्स पकड़ी Rave Party in Noida
नोएडा पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पुलकित कपूर, अभिषेक चौहान और पूजा गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 289 MDMA नशीली गोलियां बरामद हुई हैं जिनकी कीमत 25 लाख रुपए है। वहीं पूजा के घर से कोरियर भी मिले हैं जिन पर अफगानिस्तान का पता है जो इस गिरोह के इंटरनेशनल लिंक होने की ओर इशारा कर रहा है। गिरोह का सरगना सूर्यांश सहित तीन लोग अभी फरार है।
रेव पार्टियों में की जाती थी ड्रग सप्लाई Rave Party in Noida
पुलिस ने बताया कि ड्रग को बडी रेव पार्टियों में सप्लाई किया जाता था। इसमें पूजा गुप्ता का भी रोल अहम था। जबकि इन्हें ड्रग सूर्यांश नाम का सप्लायर देता था। बाद में ये आगे सप्लाई करते थे। पूजा एक बडी कंपनी में काम करती है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं पूजा एक सम्मानित परविार से ताल्लुक रखती है।
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
- Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार
- Haridwar Nagar Nigam नेताओं के सपने चकनाचूर, महिला ओबीसी हुई हरिद्वार नगर निगम सीट
- SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था
- Dehradun Murder Case गर्भवती पत्नी के लिए किराए पर कमरा देखने गया, बुजुर्ग को देख मन डोला, कर दी हत्या
Average Rating