विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
मध्यप्रदेश के सीधी थाने में टीवी चैनल के पत्रकार और उनके कैमरापर्सन सहित अन्य लोगों को थाने में कपडे उतरवाकर परेड कराने के मामले में सीधी थाने के थानेदार का बयान आ गया है। थानेदार अपने बचाव में जो दलील दे रहे हैं उस पर हंसने के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं एसपी सीधी ने फोटो वायरल होने के बाद सीधी थाने के थानेदार सहित एक दूसरे थानेदार को भी सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस मामले की जांच के आदेश कर दिए गए हैं। journalist paraded naked in Madhya Pradesh sho suspended inquiry setup
गौरतलब है कि न्यूज नेशन और एमपी संदेश के लिए काम करने वाले पत्रकार कनिष्क तिवारी उनके कैमरामेन और अन्य लोगों को सीधी थाना पुलिस ने थाने लाकर कपडे उतरवाए थे और इसका फोटो वायरल हुआ था। कनिष्क तिवारी का आरोप था कि स्थानीय भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें चलाने और नशे केा लेकर पुलिस की कार्यशैली पर खबरें चलाने से नाराज पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें बेइज्जत करके परेड कराई। उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि थानेदार मनोज सोनी पर आइंदा खबर चलाने पर पूरे शहर में नंगा घूमाने की धमकी दी है। वहीं इस मामले में कनिष्क तिवारी ने शिकायत भी की है। वहीं एसपी सीधी ने मनोज सोनी सहित दूसरे थाने के थानेदार को निलंबित कर दिया है।
- Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार में नगर निगम की जमीन पर बनेगा एकता मॉल
- BJP MLA Viral Video Uttarakhand भाजपा विधायक ने अधिकारी पर हाथ उठाया, देखें वायरल वीडियो
- Pod Car in Haridwar पॉड कार का रुट बदला, व्यापारियों ने अब इस बात का किया विरोध
- Urvashi Rautela News बिकनी में उर्वशी रौतेला, 70 लाख के बैग के साथ नजर आई
- Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर