SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था

SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था

शेयर करें !

SIDCUL Haridwar हरिद्वार की एक किशोरी को महज चंद रुपयों के लिए बेचना का मामला सामने आया है। आरोप है कि सिडकुल में नौकरी करने वाला एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली किशोरी को बहला लिया और उसे भगा कर ले गया। सहारनपुर ले जाकर किशोरी का सौदा कर दिया। जिस महिला को किशोरी को बेचा गया उसने अपने मंदबुद्धि पुत्र से किशोरी की जबरन शादी करा दी। पुलिस किशोरी की तलाश में सहारनपुर पहुंची और किशोरी को बरामद कर लिया जबकि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
करीब एक माह पहले SIDCUL Haridwar में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी रोहित सरावत पुत्र जगदीश निवासी लिसाढ माजरा हसनपुर थाना हसनपुर जिला शामली यूपी पर था जो उसे बहला कर ले गया था।

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन उसका अता पता नहीं चल सका था। इसी बीच पुलिसिया तफतीश में किशोरी के मोबाइल फोन में किसी अन्च सिम कार्ड का इस्तेमाल होने की बात सामने आई। पुलिस ने ग्राम सकरपुर थाना गंगोह सहारनपुर यूपी से किशोरी को बरामद कर लिया।

SIDCUL Haridwar

SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था
SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था

प्रेमी ने किशोरी को बेचा और मंदबुद्धि से हुई शादी
उसके बाद सामने आया कि किशोरी को आरोपी रोहित सरावत ने एक महिला को चंद रुपये के लालच में बेच दिया था। महिला ने किशोरी की शादी अपने तीस वर्षीय मंदबुद्धि बेटे से करवा दी थी, जिसकी पत्नी की मौत हो गई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी रोहित को दबोच लिया गया।

बताया कि आरोपी रोहित पूर्व में उक्त महिला के घर कार्य कर चुका था और उसी ने ही अपने मंदबुद्धि पुत्र की शादी के लिए कोई लड़की लेकर आने की बात कही थी। उसी के तहत ही आरोपी निम्न वर्ग से ताल्लुक रखने वाली किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। किशोरी ने जब मंदबुद्धि के साथ रहने से इंकार किया तब उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *