दबाव बनाने पहुंचे भाजपा नेता, महिला अफसर ने धमका दिया, कहा दफा हो, देखें वायरल वीडियो

Viral Video of BJP leader and Woman SDM officer fight video went viral
शेयर करें !

विकास कुमार/अतीक साबरी।
भाजपा नेता और पूर्व विधायक को एक महिला अधिकारी से भिड़ना महंगा पड गया। महिला एसडीएम ने भाजपा नेता को बुरी तरह लताड़ दिया और यहां तक कह दिया कि दफा हो यहां से। हालांकि घटना चार दिन पुरानी है लेकिन इस वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ जिसके बाद ये वीडियो बहुत तेजी से देखा जा रहा है।

——————————
पूर्व विधायक बोले कितनी दिन नौकरी करोगी
असल में मध्य प्रदेश में उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर बड़नगर में एसडीएम निधि सिंह जनता की शिकायत पर जलभराव की समस्या का समाधान करने पहुंची थी। खुद मौके पर पहुंचकर काम करवा रही थी। इसी दौरान पूर्व विधायक शांतिलाल धमाई भी वहां पहुंचे और कहीं ओर से पाइप को डालने के लिए कहने लगे। वाद—विवाद बढ़ा तो भाजपा नेता ने एसडीएम को कितने दिन नौकरी करोगी जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए कुछ बात कह दी। इस पर एसडीएम निधि सिंह बिफर गई और ​पूर्व विधायक को बुरी तरह धमका दिया। यहां तक कह दिया कि दफा हो यहां से, देखती हूं कौन निकलवाएगा नौकरी से। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढें: भाजपा नेता का महिला के साथ वीडियो वायरल, यौन शोषण के आरोप लगे, देखें वीडियो

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117