विकास कुमार।
दक्षिणी दिल्ली में शराब के ठेके का विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस की मौजूदगी में शराब ठेकेदार ने अपनी महिला बाउंसरों से पिटाई करा दी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि पिछले दो महीनों से आवासीय क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया जा रहा था। शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के दौरान ठेकेदार ने महिला और पुरुष बाउंसरों से विरोध कर रही महिलाओं को पिटवाया। स्थानीय लोगों का ये भी आरोप है कि पुलिस ने कुछ नहीं किया और शिकायत करने पर पुलिस का कहना था कि शराब की दुकान का विरोध गलत है।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117