ब्यूरो।
स्वामी दर्षनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी कॉलेज हरिद्वार के पॉलिटेक्निक विभाग मे सिविल ब्रांच के लिए जॉब ओरिएंटेड ट्रेंनिंग प्रोग्राम का आयोजन अचीवर कैड द्वारा किया गया ।जिसमें छात्रों को सिविल ब्रांच में प्रयोग होने वाले यंत्र रिबाउंड हैमर का फील्ड डेमोंसट्रेशन करवाया गया।

जिसमें छात्रों ने तकनीकी जानकारी ग्रहण की ।उसके बाद छात्रों को पीपीटी माध्यम से कंस्ट्रक्शन मैपिंग का वीडियो विजुअल दिखाया गया। जिसमें संस्थान के शिक्षक उमेश चंद्र ,आयुष धीमान, प्रशांत कुमार और छात्रों में आयुष ,नैंसी , तेजस्वी, आस मोहम्मद अभिनव आदि उपस्थित रहे।

संस्थान के निदेशक जयलक्ष्मी द्वारा बताया गया कि उद्योगों और कंस्ट्रक्शन वर्क में नवीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग होने के कारण भविष्य में छात्रों के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे।
- Fraud in Chardham Yatra गुडगांव के यात्रियों से 6 लाख की ठगी, हेली सेवा के नाम पर हुई ठगी
- Woman Drug Smuggler पति जेल में तो पत्नी ने संभाला ड्रग का धंधा, चार लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
- Property in Haridwar बाहरी लोग खरीद पाएंगे प्रोपर्टी, लगी रोक फिलहाल टली, अब ये हो रही तैयारी
- Girls Fight Viral Video महिलाओं में फिर गैंगवार, गिरा—गिरा कर मारा, पुरुषों ने छुड़ाया, देखें वीडियो
- वसुधैव कुटुंबकम् फाउंडेशन: तरक्की के रास्ते खोलने की कुंजी है शिक्षा, बच्चों को सौंपे स्कूल बैग, किताबें