SDIMT College Haridwar

SDIMT College Haridwar में जॉब ओरिएंटेड ट्रेंनिंग प्रोग्राम का आयोजन, छात्रों ने सीखे गुर


ब्यूरो।
स्वामी दर्षनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी कॉलेज हरिद्वार के पॉलिटेक्निक विभाग मे सिविल ब्रांच के लिए जॉब ओरिएंटेड ट्रेंनिंग प्रोग्राम का आयोजन अचीवर कैड द्वारा किया गया ।जिसमें छात्रों को सिविल ब्रांच में प्रयोग होने वाले यंत्र रिबाउंड हैमर का फील्ड डेमोंसट्रेशन करवाया गया।

SDIMT College Haridwar
SDIMT College Haridwar

जिसमें छात्रों ने तकनीकी जानकारी ग्रहण की ।उसके बाद छात्रों को पीपीटी माध्यम से कंस्ट्रक्शन मैपिंग का वीडियो विजुअल दिखाया गया। जिसमें संस्थान के शिक्षक उमेश चंद्र ,आयुष धीमान, प्रशांत कुमार और छात्रों में आयुष ,नैंसी , तेजस्वी, आस मोहम्मद अभिनव आदि उपस्थित रहे।

SDIMT College Haridwar
SDIMT College Haridwar


संस्थान के निदेशक जयलक्ष्मी द्वारा बताया गया कि उद्योगों और कंस्ट्रक्शन वर्क में नवीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग होने के कारण भविष्य में छात्रों के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे।

Share News