रतनमणी डोभाल। Haridwar Water Light Show
हरिद्वार में पर्यटन को बढावा देने के लिए दुबई और दूसरे बडे देशों की तरह मेगा वाटर लाइट शो की व्यवस्था कराने की योजना पर काम हो रहा है। योजना के दौरान गंगा के बीच में वॉटर लाइट शो की व्यवस्था की जानी है। इसके लिए वॉटर लाइट शो में एक्सपर्ट कंपनियों से बात की जा रही है।
इस योजना पर करीब सात करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। योजना अमल में आई तो हरिद्वार में व्यापार बढेगा और लोगों को बडे स्तर पर रोजगार मिलेगा। लाइट शो कहां होगा और कौन सा विभाग इस पर योजना बना रहा है और कब तक ये शुरु हो जाएगा, बाकी डिटेल नीचे दी गई है। Harki Pauri Haridwar
हरिद्वार के इस घाट को किया गया चिन्हित Haridwar Water Light Show
हरिद्वार में हरकी पैडी से नीचे आते हुए अलकनंदा घाट पर वॉटर लाइट शो करने के लिए फिलहाल चिन्हित किया गया है। चूंकि अलकनंदा घाट पर स्पेश है और यहां वाटर लाइट शो करने के लिए गंगा में भी पर्याप्त पानी रहता है। लिहाजा, फिलहाल इसकी योजना इसी घाट पर तैयार की जा रही है। हालांकि दूसरे अन्य घाटों पर भी संभावना तलाशी जा रही है। इसमें रोडीबेलवाला घाट और सुभाष घाट भी शामिल हैं।
सात करोड खर्च होंगे लोगों को मिलेगा रोजगार Haridwar Water Light Show
वॉटर लाइट शो व्यवस्था करने के लिए नगर निगम हरिद्वार ने योजना तैयार की है। इसके लिए बडी कंपनियों से संपर्क साधा गया है। करीब सात करोड रुपए इस योजना पर खर्च होने की उम्मीद है। जबकि योजना के तहत लाइट शो देखने वालों से टिकट भी लिया जाएगा। नगर निगम सूत्रों के मुताबिक योजना पर जल्द काम शुरु होने की उम्मीद है। योजना से हरिद्वार में पर्यटन को बढावा मिलेगा और लोगों को रेाजगार मिलेगा। Haridwar Nagar Nigam

r Nagar Nigam
- Property in Haridwar बाहरी लोग खरीद पाएंगे प्रोपर्टी, लगी रोक फिलहाल टली, अब ये हो रही तैयारी
- Property in Haridwar बाहरी लोगों का जमीन खरीदना हुआ मुश्किल, करना होगा ये काम, प्रोपर्टी होगी सस्ती
- जमीन खरीदने से पहले क्या सावधानी बरतें, क्या कागज चैक करें वरना गवां दोगे पैसा, ,देखें वीडियो
- BHEL Stadium Haridwar में बाहरी लोगों की नो एंट्री, पार्कों में भी रोक, भेल का तुगलकी फरमान
- Pod Car in Haridwar क्या बदल जाएगा पॉड कार का रुट, नया टेंडर जारी, पढें क्या है अपडेट