विकास कुमार।
मकर संक्रांति स्नान पर्व पर कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी ना किए जाने के विरोध में निकाली गए जुलूस के बाद पुलिस ने करीब साठ व्यापारियों के खिलाफ नगर केातवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन सभी पर आईपीसी की धारा 143 व 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा भी व्यापारियों पर लगाई गई है। वहीं पुलिस ने व्यापारियों को उकसाने वालों के खिलाफ भी जांच शुरु कर दी है।
जिन व्यापारियों के नाम तहरीर में दर्ज किए गए हैं उनमें व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी, शिव कुमार कश्यप, मयंक मूर्ति भट्ट, श्रवण गुप्ता, तेज प्रकाश साहू, सुमित अरौडा, प्रवीण शर्मा, सुधीर तेश्वर, सरदार कोमल सिंह, अशोक कश्यप, चंद्रमोहन वाचस्पति, सतीश चंद शर्मा, सुरशी भाटिया, राजेंद्र बाधवन, चंद्रपकाश अरोडा शामिल हैं।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन्होंने बिना अनुमति के अपर रोड से होते हुए रैली निकाली थी, इनको मना भी किया गया था, इसलिए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
हरिद्वार के साठ व्यापारियों पर पुलिस ने जुलूस निकालने पर कर दिया केस, पढ़े सबके नाम
Share News
Average Rating