फर्जी डिग्री लेकर मास्टर जी बन गए प्रधान अध्यापक, मुकदमे के बाद फरार

विकास कुमार।

हरिद्वार के पथरी थानाक्षेत्र में  नसीरपुर कला गांव के सरकारी स्कूल में बतौर प्रधान अध्यापक रहे मास्टर जी के खिलाफ फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हासिल करने का मामला दर्ज किया गया है। धोखाधड़ी का यह मुकदमा खंड शिक्षा अधिकारी सुमन अग्रवाल की तहरीर के आधार पर किया गया है । प्रधानाध्यापक ने अपनी B.Ed की मार्कशीट फर्जी दाखिल की थी।  इस आधार पर मास्टर जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब हरिद्वार में सरकारी मास्टर जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हो । इससे पहले भी कई अध्यापक फर्जी मार्कशीट लगाने के मामले में मुकदमे की कार्रवाई झेल चुके हैं । कई की सेवाएं समाप्त की गई है और कई अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जहां फरारी काट रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक उपशिक्षाधिकारी सुमन अग्रवाल ने पथरी थाने में तहरीर देकर बताया कि नसीरपुर कलां स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश चंद निवासी ज्योतिबाफूलेनगर उत्तर प्रदेश साल 1997 में शिक्षक भर्ती हुए थे। पिछले दिनों कई शिक्षकों के दस्तावेज एसआईटी ने जांच के लिए भेजे थे। जांच में आदेश चंद के बीएड दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान ने बताया कि उप शिक्षाधिकारी की तहरीर पर आरोपित शिक्षक आदेश चंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

Share News
error: Content is protected !!