IMG 20221118 WA0047

कलियर:-लूट की झूटी सुचना पर घंटो दौड़ी पुलिस, मामला निकला फर्जी…


लूट की झूटी सुचना पर घंटो दौड़ती रही पुलिस, मामला निकला फर्जी..

अतीक साबरी:-
शुक्रवार को कलियर पुलिस को कलियर निवासी एक युवक ने मेहवड़ पुल के पास मारपीट कर दो अज्ञात बदमशों द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाईल फोन व 19200 रूपये की नगदी लूटने की सुचना दी थी,सुचना से पुलिस में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर पहुंच मामले की जाँच पड़ताल में जुठ गई,घंटो जाँच पड़ताल करंने के बाद पुलिस को लूट का मामला फर्जी निकला जिस पर पुलिस ने लूट की सुचना देने वाले कलियर निवासी ऐजाज से सख्ती से पूछताछ की गई तो इसने पुलिस को बताया की हमारा आपसी मामला लेनदेन का था,जिसे लेकर हमारे में विवाद हो गया था,और लूट की झूटी साजिश बनाकर पुलिस को गुमराह किया है, जिस पर कलियर पुलिस ने लूट की झूटी सुचना देने वाले युवक पर कार्रवाई की है,वाही कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की लूट की झूटी सुचना देने वाले युवक ऐजाज पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत लूट का प्रकरण असत्य पाए जाने पर 5000 हजार रूपये का नगद जुरमाना कर चेतावनी देकर निजी मुचलके पर रिहा किया गया है!

Share News