विकास कुमार।
हरिद्वार के भगवानपुर के टांडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल में अब भीम आर्मी ने एंट्री मारी है। इस मामले में पुलिस ने पथराव में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं भीम आर्मी का दावा है कि पुलिस ने इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की है। जबकि, दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। भीम आर्मी नेता महक सिंह के नेतृत्व में कई लोग सोमवार को एसएसपी हरिद्वार से मिले और अपनी बात रखी।
एसएसपी से मुलाकात करने वालों महक सिंह, एडवोकेट एहतशाम, शेखर कुमार, काजी मोनीश, मोसीन मलिक, राशिल अली, बाबू गुज्जर, अब्दुल वसीम और दीपक आदि शामिल रहे। महक सिंह ने कहा कि भीम आर्मी किसी प्रकार की हिंसा में यकीन नहीं रखती है और सभी को सौहार्द भरे माहौल में रहने की वकालत करती रही है। लेकिन इन दिनों कुछ लोग समाजिक तानेबाने को तोडने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने समाज की एकता को बनाए रखने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन को भी निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि लोगों में इंसाफ का इकबाल बुलंद हो सके। उन्होंने कहा कि भगवानपुर बवाल में एक तरफा कार्रवाई सही नहीं है। ऐसे में दूसरे पक्ष की भी सुनवाई की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
- Kanwar Yatra 2025 पहली बार कांवड़ मेले में ड्रोन से होगी सफाई व्यवस्था की निगरानी, निगम को पटरी पर लाने पर जुटे IAS Nandan Kumar
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- जनता के डीएम मयूर दीक्षित ने पगडंडी पर चलकर किया सोलानी तटबंध का निरीक्षण, अफसर हांफे, दिए कड़े निर्देश
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार