विकास कुमार।
हरिद्वार के भगवानपुर के टांडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल में अब भीम आर्मी ने एंट्री मारी है। इस मामले में पुलिस ने पथराव में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं भीम आर्मी का दावा है कि पुलिस ने इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की है। जबकि, दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। भीम आर्मी नेता महक सिंह के नेतृत्व में कई लोग सोमवार को एसएसपी हरिद्वार से मिले और अपनी बात रखी।
एसएसपी से मुलाकात करने वालों महक सिंह, एडवोकेट एहतशाम, शेखर कुमार, काजी मोनीश, मोसीन मलिक, राशिल अली, बाबू गुज्जर, अब्दुल वसीम और दीपक आदि शामिल रहे। महक सिंह ने कहा कि भीम आर्मी किसी प्रकार की हिंसा में यकीन नहीं रखती है और सभी को सौहार्द भरे माहौल में रहने की वकालत करती रही है। लेकिन इन दिनों कुछ लोग समाजिक तानेबाने को तोडने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने समाज की एकता को बनाए रखने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन को भी निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि लोगों में इंसाफ का इकबाल बुलंद हो सके। उन्होंने कहा कि भगवानपुर बवाल में एक तरफा कार्रवाई सही नहीं है। ऐसे में दूसरे पक्ष की भी सुनवाई की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023: सीएम धामी ने किए 19385 हजार करोड़ रुपए के एमओयू
- Haridwar News जन नेता: स्कूटी पर सवार होकर शहर में निकले डा. निशंक, अस्पतालों का किया निरीक्षण
- Haridwar Viral Video एआरटीओ ने दारोगा को पीटा, वीडियो वायरल, समझौते के प्रयास या होगा मुकदमा, देंखे वीडियो
- Raghav Chadha Parineeti Chopra आप सांसद राघव चड्ढा की आलीशान शादी, किसका लगा था पैसा, आप विधायक ने बताया
- लंदन दौरे से 12 हजार पचास करोड के निवेश से राज्य को मिलेगी बढत, सफाई अभियान में सीएम ने लिया हिस्सा