Covid 19 update in uttarakhand

कोरोना: 110 मौत, 4492 केस, हरिद्वार में 42 मौत, इन अस्पतालों ने साझा किया पुराना आंकडा

विकास कुमार।
बुधवार को उत्तराखण्ड में 110 मौत रिपोर्ट की गई, जबकि 4492 मामले दर्ज किए गए हैं। नए संक्रमित मामलों में देहरादून और हरिद्वार में लगातार मामले घट रहे हैं। देहरादून में पिछले कई दिनों में नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून में आठ हजार सैंपल में से महज 874 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं मौतों के मामलों में देहरादून के अस्पतालों में 54 मौत रिपोर्ट की गई, जबकि हरिद्वार के अस्पतालों में दस, नैनीताल में 16 व उधम सिंह नगर में 22 लोगों की मौत हुई।

::::::::::::::::::::::::::

Screenshot 20210519 202924
total death data of Uttarakhand on Wednesday


हरिद्वार के विभिन्न अस्पतालों में 36 मौतें पिछले कुछ दिनों में हुई दर्ज
वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में मरने वालों लोगों की संख्या 593 हो गई हैं जबकि 18 मई को ये आंकउा 542 था। हरिद्वार में बुधवार को हुई दस मौतों के अलावा कुछ पुरानी मौतें भी दर्ज की गई हैं। इनमें से आरोग्यम अस्पताल में चार, बीएचईएल अस्पताल में छह, जया मैक्सवेल में 11, आरके मिशन में 11 और विनय विशाल में चार लोगों की मौत हुई है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *