Doctor arrested for treating covid patients in haridwar

कोरोना मरीजों से ज्यादा पैसे लेने वाला अस्पताल संचालक डॉक्टर गिरफ्तार, नवजात का भ्रूण मिला

शेयर करें !

विकास कुमार।
ज्वालापुर पुलिस ने बिना अनुमति मरीजों कोरोना मरीजों को भर्ती करने और उनसे ईलाज के नाम पर ज्यादा पैसे वसूलने वाले नूतन ओजस अस्पताल के डॉक्टर दीपक अग्रवाल पुत्र कृष्ण गोपाल अग्रवाल निवासी कटहरा बाजार ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने ज्वालापुर सराय रोड स्थित नूतन ओजस अस्पताल में छापा मारा था और इसके बाद अस्पताल के सील कर दिया गया था। ​सीएमओ ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। अब ज्वालापुर पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

::::::::::::::
रानीपुर में नवजात का भ्रूण कुत्ते नोचते मिले
रानीपुर कोतवाली के सुभाष नगर में पीएससी गेट के बाहर नवजात का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। शव को कुत्ते घसीट रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने शव को कुत्तों से आजाद कराया। वहीं ये पता नहीं लग पाया है कि बच्चे का शव किसने यहां फेंका है। ये भी संभावना है कि बच्चे को दफनाया गया होगा लेकिन बाद में बच्चे का शव कुत्तों ने निकाल लिया होगा। रानीपुर थाना प्रभारी कुंदन सिंह राणा मामले की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *