Covid Lockdown in Uttarakhand

हरिद्वार के इन इलाकों में 3 मई तक कोविड कर्फ्यू, क्या खुलेगा, किसको 24 घंटे छूट पढिए

विकास कुमार।
कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए आखिरी शाही स्नान के बाद जिला प्रशासन ने हरिद्वार में कोविड कर्फ्यू लगा दिया है। 28 अप्रैल से 3 मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही कफ्यू तोडने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए भी बोला गया है।

::::::::::::::
इन इलाकों में लगा है कर्फ्यू
डीएम सी रविशंकर ने बताया कि जनपद के नगरीय क्षेत्रों जिनमें नगर निगम हरिद्वार का पूरा इलाका, नगर पालिका शिवालिक नगर का पूरा क्षेत्र, रूडकी नगर निगम, रूडकी छावनी परिषद, नगर पंचायत पिरान कलियर, नगर पालिका मंगलौर, नगर पंचायत लक्सर, भगवानपुर, झबरेडा, लंढौरा के पूरे इलाके में लाकडाउन रहेगा।

::::::::::::::::
इन ग्रामीण इलाकों में भी रहेगा कर्फ्यू
लक्सर तहसील के सुल्तानपुर, गोवरधनपुर, खानपुर, रायसी, भिक्कनपुर व हरिद्वार तहसील के बहादराबाद, रावली महदूद, व रोशनाबाद बाजार में साथा रूडकी तहसील के नारसन बाजार क्षेत्र में पूर्ण रूप से कोरोना कर्फ्यू रहेगा।

::::::::::::::::::::::::::
क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
फल, सब्जी, डेयरी, बेकरी, मीट मछली, राशन परचून, पशुचारा, सरकारी गलले की दुकानें शाम चार बजे तक खुली रहेगी।
::::पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति पूरे समय खुली रहेगी।
::::शादी समाराहों में पचास से अधिक लोग नहीं होंगे
::::सार्वजनिक हित के निर्माण कार्यों के लिए मजदूर व वाहनों केा छूट रहेगी।
::::सिडकुल व अन्य औद्योगिक इकाईयों के कर्मियों को छूट रहेगी।।
::::होटल व रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी जारी रहेगी, लेकिन बैठ कर खिलाने पर मनाही
:::: अपर रोड हरिद्वज्ञर में स्थित खाने के रेस्टोरेंट एसओपी के तहत खोले जाने की अनुमति रहेगी
::::पोस्ट आफिस और बैंक यथा समय खुले रहेंगे
::::मेडिक्ल अस्पताल और दूरसंचार सेवाओं व इंटरनेट सेवाओं के लिए 24 घंटे आवागमन की सुविधा दी गई है।
::::अंतिम संस्कार में 20 आदमी और अस्थि विसर्जन के लिए पांंच आदमी ही जा सकेंगे।

Share News

4 thoughts on “हरिद्वार के इन इलाकों में 3 मई तक कोविड कर्फ्यू, क्या खुलेगा, किसको 24 घंटे छूट पढिए

  1. अरे बाबा सब तो छूट देदी
    अब केवल अतिशोक्ति के लिये ये चोचले बाजी हो रही है

    पहले सिडकुल बन्द करो और मंडी में ध्यान दो

  2. कोई समझाओ इन्हें मजदूर जब कंपनी जाएगा तो उनकी साईकल ओर बाइक भी पेंचर होगी और खराब भी तो उन्हें ठीक करने के लिए मिस्त्री की दुकान भी खुलनी चाहिए।

  3. संभु जी लोग भूखे मर जायेंगे काम धंदा अगर बंद कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *