विकास कुमार।
हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के फोटो आपत्तिजनक अवस्था में वायरल करने का मामला सामने आया है। यही नहीं वायरल करने वाले ने विवाहिता का नंबर भी वहट्सएप ग्रुप में डाल दिया। विवाहिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को विवाहिता के पड़ोसी मोहित के मोबाइल नंबर पर एक अश्लील फोटो आई। जिसमें विवाहिता और उसका पति आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं। विवाहिता का मोबाइल नंबर भी फोटो के नीचे लिख कर वायरल किया गया है। यह फोटो कई व्हाट्सएप ग्रुपों में भी शेयर किया गया। बुधवार को विवाहिता ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोबाइल नंबर हरिद्वार निवासी एक युवक का बताया जा रहा है। जिससे फोटो को ग्रुप में शेयर किया गया था ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। उसके बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा
हरिद्वार: नवविवाहिता के अश्लील फोटो नंबर सहित सोशल मीडिया पर वायरल किए, मुकदमा दर्ज
Share News