एचईसी कॉलेज के छात्रों ने स्ट्रीट प्ले कर दिया स्वच्छता का संदेश, देखें वीडियो

विकास कुमार।
एचईसी ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन की एनएसएस इकाई के छात्रों ने स्पर्श गंगा दिवस के मौके घाटों की सफाई की और नुक्कड नाटक कर लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर बडी संख्या में स्थानीय लोगों ने नुक्कड नाटक को देखा और छात्रों की प्रशंसा की।

see video here—

इस मौके पर एनएसएस के जिला समन्वयक एसपी सिंह ने छात्रों ने पर्यावरण और गंगा संरक्षण पर चर्चा की और पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। यही नहीं इसके अलावा ऋषिकुल घाट की सफाई की गई। बाद में नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
लघु नाटक करने वालों में तरूण वोहरा, आकाश शुभम आदि मौजू थे। वहीं कॉलेज के चेयरमेन संदीप चौधरी ने बताया​ कि कॉलेज के छात्र लगातार सामाजिक कार्यों में योगदान देते आए हैं। और शिक्षा के साथ—साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाहन करते आए हैं। उन्होंने छात्रों के योगदान की प्रशंसा की। इस मौके पर उमराव सिंह, डा. मौसमी गोयल, प्रतीक्षा जैन, तारा सिंह आदि उपस्थित रहै।

Share News
error: Content is protected !!