WhatsApp Image 2021 05 24 at 20.54.10

पंजाबी महासभा ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप, 74 लोगों को लगाई वैक्सीन


ब्यूरो। 
उत्तरांचल पंजाबी महासभा व कोविड हेल्पलाइन के सहयोग से अल्पशिक्षित वर्ग या जिनके पास एंड्राइड फ़ोन नही है, वृद्ध, विकलांग एवं अन्य आमजन को पंजाबी धर्मशाला, ज्वालापुर, हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से  वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीन लगाई गयी इसमें 45 साल से ऊपर के 74 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई 

उत्तरांचल पंजाबी समाज के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने बताया कि कई लोगो का रजिस्ट्रेशन वालंटियर्स के द्वारा वैक्सीनशन सेन्टर पर हुआ व जिनको 84 दिन पहले वैक्सीन लगे थे उन्हें भी शिविर का लाभ मिला, अक्षत कुमार द्वारा बताया गया कि एक योजना घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने की भी है 
 टीम कोविड हेल्पलाइन से ऋषि सचदेवा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक सहयोग से हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले दिनों में और भी वैक्सीनशन कैम्प लगाए जाने का प्रयास होगा 
 इसमें सुनील अरोड़ा, अक्षय मल्होत्रा, अक्षत कुमार, कुंज भसीन, प्रमोद पांधी, ललित नय्यर, ऋषि सचदेवा, चेतन कोचर, मुकेश कपूर, तरुण  पांधी, जय खुराना, अंकुर राणा, हिमानी मेहता आदि का विशिष्ठ सहयोग रहा।

Share News