ब्यूरो। Umesh Pal Murder case
विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में सरेआम हुई हत्या का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उमेश पाल अतीक अहमद के बेटे असद अहमद से जूझते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में उमेश पाल के सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र भी भागता नजर आ रहा है जिस पर बम फेंका जाता है और धमका होता है। 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि घायल सुरक्षाकर्मी ने भी अस्पताल में दम तोड दिया था।
Umesh Pal murder case New video surfaced #AtiqAhmad #umeshpalhatyakand pic.twitter.com/wmSqNddgv0
— news129 (@news_129) March 16, 2023
उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की तलाश Umesh Pal Murder case
वहीं यूपी पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अभी तक दो शूटरों का एनकाउंटर कर चुकी हैं इनमें अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर अतीक अहमद का बेटा असद अहमद व अन्य हत्यारोपी अभी फरार हैं। पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है।
उमेश पाल की हत्या की साजिश अतीक अहमद के भाई अशरफ ने जेल से तैयार की थी। गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने उमेश पाल को मारने का फरमान जारी किया था। बरेली जेल में बंद माफिया अतीक के भाई अशरफ ने पूरा प्लान तैयार किया था।

- स्मैक तस्कर आरोपी ने एसएसपी के साथ फोटो खिचाकर किया रौब ग़ालिब, एक्शन, कौन है स्मैक तस्कर smack smuggler
- नशा तस्करी में छात्र साहिब-ए-आलम साथी जुबैर सहित गिरफ्तार, एसटीएफ ने हरिद्वार से पकड़ा Drug Smuggler in Haridwar
- Haridwar Girl चार साल तक यौन शोषण करने के बाद शादी से मुकरा मुकर्रम, देखें वीडियो
- प्रेमी के साथ रंगेहाथ फंसते ही पत्नी ने किया लूट का ड्रामा, प्रेमी को बना दिया लुटेरा, फिर क्या हुआ Pati Patni Aur Premi
- Pod Car in Haridwar अब बीएचईएल, शिवालिक नगर, सिडकुल, रोशनाबाद तक जाएगी पॉड कार, इतनी जमीन होगी अधिग्रहण