Property in Haridwar हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने श्यामपुर में गंगा किनारे बनाए जा रहे कॉटेज रिजार्ट निर्माण को सील कर दिया है। वहीं दूसरे अन्य निर्माणों पर भी एचआरडीए का डंडा चला। एचआरडीए ने साफ कर दिया कि दोबारा निर्माण शुरु किया गया तो बुल्डोजर चलाया जाएगा। वहीं एचआरडीए के एक्शन से अवैध निर्माण करने वालों में दहशत का माहौल है।
कहां—कहां क्या हुआ सील
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने आज सील अभियान के अन्तर्गत श्यामपुर क्षेत्र, नजीबाबाद रोड पर आठ बड़े निर्माणों को सील कर दिया है। श्यामपुर में गंगा के किनारे चल रहे अवैध निर्माण करने वालो को निर्माण रोकने का नोटिस दिया जा रहा था परंतु मौके पर अनाधिकृत निर्माण नही रोका जा रहा था। Property in Haridwar
Property in Haridwar
इनके निर्माण हुए सील
सील अभियान के अंतर्गत गुंजन पहाड़िया व चुग नाम के व्यक्ति द्वारा कॉटेज के निर्माण को और सुरेश नाम के व्यक्ति द्वारा दुकान , साध्वी अर्चना एवं बैंकुठ धाम द्वारा किये जा रहे आश्रम निर्माण व अनिल गुप्ता, राज सिंह, एक अन्य व्यक्ति द्वारा किये जा रहे आवासीय निर्माण को सील कर दिया गया है।
अनाधिकृत निर्माण कर्ताओं को सख्त हिदायत दी गयी है कि सील को किसी भी दशा में क्षतिग्रस्त न करे और अनाधिकृत निर्माण करने की चेष्ठा न करें अन्यथा सील तोड़ने और निर्माण करने के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी।