stf arrested man for clearing exam by cheating in uttarakhand uksssc exam

UKSSSC भर्ती घोटाला: नकल कर परीक्षा पास की, एसटीएफ ने धर दबोचा, कोर्ट कर्मचारी ने कराई नकल


विकास कुमार।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तराखण्ड की माह दिसम्बर 2021 परीक्षा में नकल कर पास होने वाले अ​भ्यर्थी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। तुषार चौहान निवासी नि0 कासमपुर, थाना जसपुर उधमसिंहनगर ने इस परीक्षा में 163वीं रैंक हासिल की थी। इस परीक्षा को पास करने के लिए तुषार ने कोर्ट कर्मचारी मेहश जोशी की सहायता से पहले ही पेपर हासिल कर लिया था और रामनगर के रिजार्ट में पेपर को साल्व कराया था। यही नहीं तीन चार अन्य अभ्यर्थियों को भी नकल कराई गई थी।
इस मामले में एसटीएफ अब तक 14 लोगों की गिरफ्तार कर चुका है। जिसमें कोर्ट कर्मचारी, पुलिस कांस्टेबल और संविदा कर्मचारी भी शामिल हैं। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि मनोज जोशी (कोर्ट कर्मचारी) उधमसिंहनगर द्वारा तुषार चैहान पुत्र स्व विरेन्द्र सिंह को पेपर उपलब्ध कराया तथा उसके साथ मिलकर रामनगर के रिजॉर्ट में परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र को 3-4 अन्य अभ्यार्थियों को पेपर साल्व कराया गया। तुषार चैहान ने स्वॅय तो उक्त प्रश्न पत्र की नकल कर परीक्षा दी गई साथ ही साथ मनोज जोशी के साथ मिलकर अन्य परीक्षार्थियों को नकल कराई गई। एसटीएफ इस मामले में अब तक कुल 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें से साक्ष्यो के आधार पर 04 सरकारी कर्मचारियों एवं 03 संविदा पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों को भी मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया चुका हैा

खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें

Share News