IPS Tripti Bhatt चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आईं इंदौर (मध्यप्रदेश) की 8 महिला श्रद्धालुओं के साथ ट्रेन में बड़ी जहरखुरानी की वारदात हुई, लेकिन देहरादून जीआरपी की सतर्कता और कड़ी मेहनत से इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया। जीआरपी ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशीली गोलियां और नकदी भी बरामद की है। यह कार्रवाई जीआरपी हजरत निजामुद्दीन द्वारा दर्ज की गई शून्य एफआईआर (Zero FIR) पर की गई।
IPS Tripti Bhatt
ऐसे हुआ था जहरखुरानी गिरोह का जाल बिछाना
दिनांक 29 मई 2025 को इंदौर की आठ महिलाएं अपनी चारधाम यात्रा पूरी कर रेलवे स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश से ट्रेन संख्या 07364 योगनगरी-हुबली एक्सप्रेस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रही थीं। ट्रेन में दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और सहायक बनकर महिलाओं का सामान ट्रेन में चढ़वाने में मदद की। उन्होंने बातचीत में खुद को मध्यप्रदेश का निवासी बताया और धीरे-धीरे विश्वास में लेकर महिलाओं को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।कोल्ड ड्रिंक पीते ही महिलाएं बेहोश हो गईं। इसी दौरान उनके मंगलसूत्र, मोबाइल फोन और नकदी चोरी कर ली गई।.
IPS Tripti Bhatt

बेहोशी की हालत में मिलीं महिलाएं, दिल्ली में कराया गया भर्ती
जब ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंची, तो महिलाएं बेहोशी की हालत में पाई गईं। रेलवे पुलिस ने उन्हें तत्काल सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली में भर्ती कराया। इस घटना पर इंदौर निवासी महिला शकुन्तला उर्फ मथुराबाई के बयान पर हजरत निजामुद्दीन जीआरपी थाने में धारा 123, 305 (B), 3(5) BNS के तहत शून्य एफआईआर दर्ज की गई, जिसे बाद में उत्तराखंड स्थानांतरित कर जीआरपी देहरादून को भेजा गया।
देहरादून जीआरपी ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
जीआरपी कप्तान तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज, पीड़ितों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की गई। फिर 23 जून को जीआरपी, आरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से प्रताप सिंह कुशवाहा और किशन यादव को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹3500 नकद और 159 Lorazepam टैबलेट्स बरामद की गईं। पूछताछ में पता चला कि प्रताप सिंह अलीगढ़ कोर्ट में एक वकील के चेंबर में सफाई का काम करता है, जबकि किशन नोएडा में टाइल्स लगाने का मजदूरी कार्य करता है।
आरोपियों की पहचान:
प्रताप सिंह कुशवाहा (उम्र 49 वर्ष), निवासी थाना छतारी, जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
किशन यादव (उम्र 35 वर्ष), निवासी थाना जड़िया, जिला सुपौल, बिहार