विकास कुमार।
पिछले काफी समय से सिस्टम की मार झेल रहे ज्वालापुर निवासी महिला आज परेशान होकर अपने बच्चों के साथ ज्वालापुर पढ़ने वाला स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई और वहां से कूदने की धमकी दे रही है। महिला को हटाने का प्रयास पुलिस और स्थानीय लोग कर रहे हैं। लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं है। असल में महिला अपनी जमीन को लेकर दर-दर भटक रही है। आरोप है कि कुछ भूमियों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और राजस्व विभाग का पटवारी भी इस अवैध कब्जे में मिला हुआ है। पुलिस और प्रशासन को लाख शिकायतें करने के बाद भी महिला की कोई सुनवाई नहीं हुई है। महिला दो बार प्रेस क्लब में पत्रकारों की अपनी आपबीती बता चुकी है और प्रेस वार्ता के दौरान ही महिला ने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी थी। इसी क्रम में महिला बुधवार को ज्वालापुर स्थित पढ़ने वाला में पानी की टंकी पर चढ़ गई।