रतनमणी डोभाल। Uttarakhand News
उत्तराखण्ड में होली के दिन विभिन्न हादसों में सात लोगों की मौत की खबर है। इनमें तीन छात्रों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। जबकि आपसी झगडे में एक युवक की हत्या कर दी गई। वहीं एक अन्य हादसे में भाई ने सुसाइड की तो सदमे में दूसरे भाई की मौत हो गई। वहीं एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को रौंद दिया, जिसमें एक की मौत हो गई।
———————————
पुलिस लिखी कार ने युवती को कुचला Uttarakhand News
नैनीताल के हल्द्वानी में एक कार ने स्कूटी पर आ रही दो युवतियों को टक्कर मार दी। इसमें मौके पर ही हर्षिता वर्मा की मौत हो गई। जबकि उसकी सहेली लव जोशी गंभीर घायल हो गई। कार पर पुलिस लिखा था। हर्षिता वर्मा एक बडे कारोबारी की बेटी हैं और एक कंपनी में एचआर के तौर पर काम करती हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि कार एक पुलिसकर्मी की थी लेकिन इस कार को बेच दिया गया था। मामले में कार चालक किरण जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

—————————————
डीजे बजाने को लेकर झगडे में युवक की हत्या
वहीं उधम सिंह नगर के काशीपुर में होली पर हुए झगडे में नरेश पुत्र चंद्रपाल निवासी खडकपुर देवीपुरा की मौत हो गई। आरोप है कि युवक को दूसरे समूह के लडकों ने बुरी तरह पीटा जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं नाराज लोग पुलिस से उलझ गए। काशीपुर पुलिस ने मामले में एक युवक केा गिरफ्तार किया है। Uttarakhand News
——————————————
छात्रा सहित तीन गंगा में डूबे
वहीं होली के दिन ऋषिकेश के तपोवन में आए देहरादून के एक बडे कॉलेज के दो छात्र गंगा में बह गए। दोनों की शिनाख्त आदित्य राज निवासी पश्चिम बंगाल और उत्कर्ष आगरा यूपी के तौर पर हुई है। जबकि गुरुवार को रुडकी गंगनहर में एक युवती सेल्फी लेते हुए सोलानी पुल से नीचे गंगा में गिर गई। युवती की शिनाख्त पुनिता सैनी निवासी इमलीखेडा के तौर पर हुई है। पुनीता बीटेक की छात्रा थी। Uttarakhand News
————————
भाई ने आत्महत्या, सदमे में चल बसा भाई
उधम सिंह नगर में अनिल सक्सेना नाम के व्यक्ति ने गृह क्लेष के चलते सुसाइड कर लिया। इस खबर को सुनने के बाद उसके भाई अनूप की हृदय घात से मौत हो गई। इसके बाद परिवार में मातम पसर गया। दोनों के छोटे बच्चे हैं और परिवार की आर्थिक हालात भी सही नहीं है। Uttarakhand News
- Pod Car in Haridwar अब बीएचईएल, शिवालिक नगर, सिडकुल, रोशनाबाद तक जाएगी पॉड कार, इतनी जमीन होगी अधिग्रहण
- Akanksha Dubey Suicide एक्ट्रेस ने महज 25 साल में लगाई फांसी, अफसर बनाने चाहते थे परिजन
- Congress Protest in Haridwar गांधी पार्क में सत्याग्रह से पहले ही धर लिए गए कांग्रेसी, संघर्ष, देखें वीडियो
- Haridwar Water Light Show दुबई की तरह हरिद्वार में भी होगा वॉटर लाइट शो, मिलेगा रोजगार-बरसेगा पैसा
- Bhagat Singh Memories तस्वीरों में देखें शहीद-ए-आजम भगत सिंह से जुड़ी यादें
