चंद्रशेखर जोशी।
शादी के सीजन में हरिद्वार में चोरों ने धावा बोल दिया है। ज्वालापुर में रिटायर मास्टर के घर से चोरों ने अस्सी हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सबसे खास बात ये रही कि मास्टरजी अपने परिवार के साथ पडोस के ही वैंकट हॉल में गए थे और इधर पीछे से चोरों ने घर को खंगाल डाला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं ज्वालापुर में पिछले कुछ समय से चोरी की वारदातें ज्यादा हो रही हैं।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आनंद शर्मा और उनके बेटे आशुतोष शर्मा निवासी गुघाल रोड ज्वालापुर पडोस में ही शादी में गए थे। पूरा मोहल्ला ही शादी में गया था। इस बीच चोरों ने घर का ताला तोडकर घर में रखे जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। फिलहाल अस्सी हजार रुपए की नगदी और करीब दस लाख रुपए के जेवर चोरी होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि परिवार से जेवरात के पूरी लिस्ट मांगी गई हैं। वहीं चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक कई अहम सुराग चोरों के बारे में पता लगे हैंं।