अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। देर रात हुई भारी बारिश से दरगाह साबिर पाक परिसर और बाजारों में जलभराव हो गया। बारिश का पानी दरगाह परिसर तक पहुंच गया। कुछ लोगों ने पानी को रोकने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।बरसात से पहले नालों की साफ सफाई नहीं कि गई।समय रहते नालों की सफाई और अतिक्रमण को हटाया गया होता तो बारिश का पानी परिसर तक नही पहुचता।
देर रात हुई बारिश ने दरगाह प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी है। व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले अधिकारी और कर्मचारी नदारद है। दरगाह शरीफ के आसपास बने नालों पर अतिक्रमण और साफ-सफाई न होना जलभराव का बड़ा कारण माना जा रहा है। दरगाह क्षेत्र के सभी मुख्य नाले चोक होने से पानी की निकासी नहीं हो पाएगी इस कारण दरगाह परिसर , दरगाह बाजारों में बरसात का पानी जमा हो गया। कुछ लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर दुकानें सजा ली है और दरगाह प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। समय रहते दरगाह प्रबंधन तंत्र ने न ही तो नालों की साफ सफाई की और न ही नालों को अतिक्रमण मुक्त कराया। साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए दरगाह प्रशासन ने करीब 30 से अधिक कर्मचारी रखे हुए हैं और सुपरवाइजर भी नियुक्त है। हज हाउस रोड के दोनों और बने नालों पर अतिक्रमण कर नालों को चौक कर दिया गया है। दरगाह में आस्था रखने वाले लोगों में आक्रोश है और उनका कहना है कि दरगाह प्रशासन की लापरवाही के कारण दरगाह परिसर ओर दरबार में कई बार जलभराव हो चुका है लेकिन दरगाह प्रशासन इस से कोई सीख नहीं लेता और न ही कोई व्यवस्था कर पाया है। और बरसात का पानी दरबार तक पहुंच जाता है।सज्जादा परिवार के शाह यावर मिया एजाज साबरी ने गन्दा पानी दरगाह परिसर में जाने को लेकर दुःख व्यक्त किया है।और उन्होंने कहा कि दरगाह प्रशासन को पानी निकासी की व्यवस्था बेहतर करनी चाहिए।
Average Rating