पिरान कलियर:-
अतीक साबरी:-
कलियर पुलिस ने बुधवार देर शाम चेकिंग के दौरान धनोरी से दो युवको को ने 47 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है पुलिस ने दोनों युवको पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है, पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सलमान,आसीफ निवासीगण ग्राम नन्हेड़ा अनंतपुर भगवानपुर बताया है, एसओ मनोहर भंडारी ने बताया की दोनों भगवानपुर से कलियर में स्मैक बेचने के लिए लेकर आए थे, दोनों को जेल भेज दिया है! पकड़ी गई स्मैक की बाजारी कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है!
पुलिस टीम-कलियर एसओ मनोहर सिंह भंडारी, धनोरी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार, कांस्टेबल अमित कुमार, वीरेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह शामिल रहे!
Share News