Corruption in Uttarakhand vigilance team arrested lekhpal patwari in Haridwar for taking bribe from farmer in Roorkee region Uttarakhand vigilance number

Corruption in Uttarakhand डेढ लाख दो मुकदमा नहीं होगा, किसान ने विजिलेंस बुलाकर लेखपाल पकड़वा दिया


रतनमणी डोभाल। Corruption in Uttarakhand
रुडकी के बुढाहेडी गांव के रहने वाले किसान से चकबंदी लेखपाल ने जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज ना होने का भय देकर किसान से डेढ लाख रुपए की रिश्वत मांग ली, किसान ने पचास हजार रुपए की पहली किश्त पर लेखपाल को पक्का कर विजिलेंस में शिकायत कर ली। विजिलेंस ने घेरा डालकर घूसखोर लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी हरिद्वार के लेखपाल और पटवारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं।

———————————————
बहादराबाद हल्के में तैनात था लेखपाल
शिकायतकर्ता मोहम्मद युसूफ पुत्र नूरहस निवासी बोडाहेडी ने 13 साल पहले वसीयत की जमीन खरीदी थी और बाद में बेच दी थी। विवाद होने पर मामला एडीएम कोर्ट पहुंचा और यहां लेखपाल विरेंद्र कुमार ने युसूफ को डर दिखाया कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा हो जाएगा, और मुकदमे से बचने के लिए डेढ लाख रुपए देने होगा। Corruption in Uttarakhand


युसूफ ने इसकी जानकारी प्राप्त की और इसके बाद सीधे विजिलेंस को शिकायत कर दी। एसपी विजिलेंस रेनू लोहनी की टीम ने आकर लेखपाल विरेंद्र कुमार को रिश्वत की पहली किश्त के पचास हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Corruption in Uttarakhand vigilance team arrested lekhpal patwari in Haridwar for taking bribe from farmer in Roorkee region Uttarakhand vigilance number
Corruption in Uttarakhand vigilance team arrested lekhpal patwari in Haridwar for taking bribe from farmer in Roorkee region Uttarakhand vigilance number
Share News