रतनमणी डोभाल। Corruption in Uttarakhand
रुडकी के बुढाहेडी गांव के रहने वाले किसान से चकबंदी लेखपाल ने जमीन विवाद में मुकदमा दर्ज ना होने का भय देकर किसान से डेढ लाख रुपए की रिश्वत मांग ली, किसान ने पचास हजार रुपए की पहली किश्त पर लेखपाल को पक्का कर विजिलेंस में शिकायत कर ली। विजिलेंस ने घेरा डालकर घूसखोर लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी हरिद्वार के लेखपाल और पटवारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं।
———————————————
बहादराबाद हल्के में तैनात था लेखपाल
शिकायतकर्ता मोहम्मद युसूफ पुत्र नूरहस निवासी बोडाहेडी ने 13 साल पहले वसीयत की जमीन खरीदी थी और बाद में बेच दी थी। विवाद होने पर मामला एडीएम कोर्ट पहुंचा और यहां लेखपाल विरेंद्र कुमार ने युसूफ को डर दिखाया कि तुम्हारे खिलाफ मुकदमा हो जाएगा, और मुकदमे से बचने के लिए डेढ लाख रुपए देने होगा। Corruption in Uttarakhand
युसूफ ने इसकी जानकारी प्राप्त की और इसके बाद सीधे विजिलेंस को शिकायत कर दी। एसपी विजिलेंस रेनू लोहनी की टीम ने आकर लेखपाल विरेंद्र कुमार को रिश्वत की पहली किश्त के पचास हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
- Harki Pauri Haridwar हरकी पैडी कुछ इस तरह नजर आएगी, ब्यूटीफिकेशन के लिए प्लान तैयार
- Sahara Land in Haridwar सहारा लैंड पर बनेगा अधिराज कुंज, प्रोपर्टी डीलर क्या बोले, प्लॉट लेने के लिए मची होड़
- Atiq Ahmad property in Uttarakhand देहरादून में अतीक अहमद के घर पर चला बुल्डोजर, देखें वीडियो
- Sahara Land in Haridwar सहारा लैंड के क्रय—विक्रय पर लगी रोक हटी, करोड़ों के वारे न्यारे
- Property in Haridwar मेडिकल कॉलेज के पास 5 से 15 लाख रुपए बीघा जमीन, निवेश का अच्छा विकल्प
