रतनमणी डोभाल। Minor girl raped by Father
हरिद्वार की कनखल पुलिस ने एक पिता को अपनी 16 साल की बेटी का पांच साल तक रेप करता रहा। परेशान बेटी ने खुद ही पुलिस को इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता बागपत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कनखल में दर्जी का काम करता था। आरोपी पिता की पत्नी को मिर्गी के दौरे आते हैं और दिव्यांग होने भी है जिसका फायदा उठाकर आरोपी पिता अपनी बेटी का दुराचार कर रहा था। step father raped his 16 year old daughter for 5 years in Haridwar
मां ने की थी दूसरी शादी
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहली पत्नी 2010 में मर गई थी, जिससे उसके तीन बच्चे थे। इसके बाद उसने मेरठ निवासी महिला से शादी की थी जो विधवा थी और उसके एक लडकी भी थी। 2014 में शादी करने के बाद वो हरिद्वार आ गया था और जब उसकी सौतेली बेटी बडी हुई तो उसने उसका दुराचार शुरु कर दिया। लगातार पांच सालों से सौतेला बाप उसके साथ रेप कर रहा था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
- HRDA Sports Complex से कुंभनगरी हरिद्वार को मिलेगी खेल नगरी की नई पहचान, बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
- test
- Nagar Nigam Haridwar किसने तोड़ा हरिद्वार मेयर का सपना, किस नेता पर उठ रहे सवाल, क्या कहते हैं वरिष्ठ पत्रकार
- कलियर:-मूलभूत सुविधाएं भी नहीं:नगर पंचायत बनने के बाद भी कस्बावासियो को नहीं मिलीं सुविधाएं
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
Average Rating