रतनमणी डोभाल।
Sahara Land in Haridwar बहादराबाद में हाईवे से सटी सहारा लैंड की बेशकीमती जमीन के क्रय—विक्रय पर लगी रोक को हटा दिया गया है। पूर्व डीएम विनय शंकर पांडेय ने दो मार्च को आदेश जारी कर इस भूमि के क्रय विक्रय पर पूरी तरह रोक लगा दी थी। हालांकि डीएम का आदेश शाम को छह बजे आया था और उससे पहले दो मार्च को ही अधिकतर रजिस्ट्रयां कर दी गई थी। जिसके बाद सिस्टम के भेदिये को लेकर सवाल भी खडे हुए थे। लेकिन अब शासन से हुए आदेश के अनुसार विधिक राय लेकर इस रोक को हटा दिया गया है।
अब बनेगा अधिराज कुंज, करोडों के वारे न्यारे
Sahara Land in Haridwar की ये भूमि पांच सौ करोड रुपए से अधिक की है और इसमें करीब सौ बीघा से अधिक पर प्लाटिंग की गई है। इसका नक्शा भी बहुत पहले पास कराया गया था। इसमें त्यागी प्रोपर्टी के अभिषेक त्यागी की ओर से नक्शा पास कराने के आवेदन किया गया था। हालांकि नक्शा पास होने पर भी सवाल खडे हुए थे। Sahara Land in Haridwar
अधिराज कुंज के इस प्रोजेक्ट पर हरिद्वार और देहरादून के कई नामी लोगों के पैसे लगे है। हालांकि रोक के बाद त्यागी जी ने हरिद्वार से लेकर देहरादून के चक्कर काटे थे और निवेशकों को अपने रुतबे और विश्वास का हवाला दिया था। अब त्यागी जी के अच्छे दिन आ गए हैं। क्योंकि जिलाधिकारी ने ये रोक हटा ली है। जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने दो जून के रोक हटाने के आदेश कर दिए हैं।
निवेशकों के पास क्या है रास्ता
वहीं जिन निवेशकों की शिकायत के आधार पर डीएम ने रोक लगाई थी। अब उनके निवेशकों के सामने कोर्ट जाने का रास्ता ही बचा है। हालांकि ये तब है जब उनकी जिज्ञाासाएं प्रोपर्टी डीलरों ने शांत ना की हो। अगर उनसे भी बात हो गई है तो फिर इस पूरी प्रोपर्टी को बिकने से कोई नहीं रोक सकता है। फिलहाल देर से ही सही हरिद्वार के प्रोपर्टी डीलरों में खुशी की लहर है।


- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे