रतनमणी डोभाल। Minor girl raped by Father
हरिद्वार की कनखल पुलिस ने एक पिता को अपनी 16 साल की बेटी का पांच साल तक रेप करता रहा। परेशान बेटी ने खुद ही पुलिस को इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता बागपत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कनखल में दर्जी का काम करता था। आरोपी पिता की पत्नी को मिर्गी के दौरे आते हैं और दिव्यांग होने भी है जिसका फायदा उठाकर आरोपी पिता अपनी बेटी का दुराचार कर रहा था। step father raped his 16 year old daughter for 5 years in Haridwar
मां ने की थी दूसरी शादी
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहली पत्नी 2010 में मर गई थी, जिससे उसके तीन बच्चे थे। इसके बाद उसने मेरठ निवासी महिला से शादी की थी जो विधवा थी और उसके एक लडकी भी थी। 2014 में शादी करने के बाद वो हरिद्वार आ गया था और जब उसकी सौतेली बेटी बडी हुई तो उसने उसका दुराचार शुरु कर दिया। लगातार पांच सालों से सौतेला बाप उसके साथ रेप कर रहा था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
- हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, प्रोपर्टी डीलरों में दहशत, करोड़ों फंसे Illegal Colonies in Haridwar
- अश्लील वीडियो: चैंपियन बोले असली है, उमेश कुमार ने कहा फर्जी है, भावना पांडे ने क्या कहा, देखें वीडियो, MLA Umesh Kumar
- Ropeway in Haridwar पोड कार हरिद्वार के बाद ये बड़ा प्रोजेक्ट भी लटका
- सफाई व्यवस्था में सुधार की ज्यादा जरुरत, एमएनए ने लिया जायजा Haridwar Nagar Nigam
- Haridwar News पत्रकार से मारपीट, डीजीपी को सुनाई पीड़ा, पुलिस ने दिया इंसाफ का भरोसा
