बेटे ने मां की हत्या की
K.D.
बेटे ने मां की हत्या की यूपी पुलिस में बतौर सीओ पद पर तैनात अफसर की पत्नी की हत्या उसके बेटे ने ही कर दी। हत्या लोहे की रोड मारकर की गई है। वहीं हत्या के बाद बेटे ने भी अपनी हाथ की कलाई काट आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने बेटे को हिरासत में ले लिया है और वहीं पूछताछ की जा रही है।
डालनवाला में रहता है परिवार, मुरादाबाद में तैनात है सीओ
पुलिस ने बताया कि डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जजेज कॉलोनी की भागीरथी एनक्लेव में मलखन सिंह का परिवार रहता है। मलखान यूपी के मुरादाबाद में बतौर सीओ तैनात थे। वहीं मलखान की पत्नी बबीता और बेटा आदित्य घर पर थे।
मलखान ने अपनी पत्नी को फान किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर उन्होंने पडोसियों से संपर्क किया लेकिन वहां से भी कोई रिस्पांस नहीं मिल पाया। इसके बाद यूपी पुलिस मलखान सिंह खुद घर पहुंचे और उन्होंने गेट खुलवाया। अंदर देखा तो बबीता लहूलुहान हालात में पडी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच आदित्य को हिरासत में ले लिया है। वहीं अभी ये पता नहीं चल पा रहा है कि आदित्य ने अपनी मां की हत्या क्यों की। लेकिन बताया जा रहा है कि आदित्य की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वहीं घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।