सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक

हरिद्वार बनेगा सबसे स्वच्छ शहर, सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने दिए अफसरों को निर्देश, कसे पेंच


सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक

ब्यूरो।
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार एवं सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में शुक्रवार को मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) में विगत 15 सितम्बर, 2023 से संचालित किये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती 02 अक्टूबर,2023 की पूर्व संध्या पर उन्हें स्वच्छांजलि देने हेतु दिनांक 01 अक्टूबर,2023 को स्वच्छता दिवस मनाने के क्रम में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में प्रत्येक निकाय स्तर पर सार्वजनिक स्थलों पर दिनांक 01 अक्टूबर,2023 को प्रातः 10 बजे से 01 घण्टे का वृहद स्वच्छता अभियान जनपद में कहां-कहां संचालित किया जायेगा, उसकी तैयारियों आदि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं नगर आयुक्त श्री दयानन्द सरस्वती ने विस्तृत जानकारी दी।

सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक
सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक


बैठक को सम्बोधित करते हुये मा0 सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने सम्मानित जन प्रतिनिधियों- मा0 विधायकों, मा० महापौर, मा० अध्यक्षगणों, पार्षदगणों, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडरों, सम्मानित पत्रकार बंधओं, बैक कार्मिकों, व्यापार मण्डल, स्वयं सहायता समूहों, युवा वर्ग, सरकारी एवं निजी कार्यालयों के अधिकारियों, कार्मिकों एवं अन्य प्रबद्ध नागरिकों, का आह्वान किया कि वे आगामी 01 अक्टूबर, 2023 को स्वच्छता दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे से 01 घण्टे का श्रमदान करना सुनिश्चित करें, यहीं गांधीजी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस वृहद स्वच्छता अभियान में जन-प्रतिनिधियों, एनजीओ आदि सभी को शामिल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार स्वच्छता रैंकिंग में उत्तराखण्ड में प्रथम तथा पूरे देश में छठे स्थान पर आया है। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में हमें जनपद हरिद्वार को पूरे देश मंे नम्बर-1 पर लाना है तथा इसके लिये चौतरफा अभियान चलायें और ऐसी योजना बनायें कि स्वच्छता के लिये लोग इन्दौर की तरह हरिद्वार को जानें।
मा0 सांसद हरिद्वार ने कहा कि लोगों की दुकान व घर के सामने कूड़ा नहीं होना चाहिये। इसके लिये सभी को जागरूक करने की आवश्यकता के साथ ही उन्हें विकल्प भी उपलब्ध कराना होगा तथा जरूरत पड़ने पर सख्ती भी की जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जन-प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाये तथा इसके लिये निगरानी कमेटी का गठन भी किया जाये, जिसकी प्रत्येक पखवाड़ा बैठक आयोजित की जाये। उन्होंने कहा कि आज से ही संकल्प लें कि हम प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवर्तन हमारे बीच से ही होगा तथा परिवर्तन लाने के लिये कोई बाहर से नहीं आयेगा, यह हमें ध्यान रखना चाहिये।
बैठक में रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, भगवानपुर विधायक सुश्री ममता राकेश, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री किरण चौधरी, महापौर श्रीमती अनिता शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, ग्रीनमैन आफ इण्डिया श्री विजय पाल सिंह बघेल, श्री शिखर पालीवाल, श्री नरेश गिरि आदि ने स्वच्छता के सम्बन्ध में अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एसपी सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह, एसडीएम श्री अजय बीर सिंह चौहान, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल चौहान, एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार, एमएनए रूड़क,ी श्री विजय नाथ शुक्ल, सीएमओ डॉ0 मनीष दत्त, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, जीएमडीआईसी सुश्री पल्लवी गुप्ता, डीईएसटीओ सुश्री नलिनी ध्यानी, पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश यादव सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share News