IMG 20201222 191053

हरिद्वार की बेटी का दूसरा गुनहगार राजीव गिरफ्तार, यहां से दबोचा गया

कुणाल दरगन। हरिद्वार की 11 साल की मासूम बेटी की हत्या मैं फरार दूसरे आरोपी राजीव कुमार को हरिद्वार पुलिस ने करीब 7 दिन बाद उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से पकड़ लिया है। हरिद्वार पुलिस की कई टीमें राजीव का पीछा कर रही थी लेकिन सीओ मंगलौर अभय सिंह की टीम राजीव का सुराग लगाने में कामयाब हो गई और राजीव को गिरफ्तार लर लिया गया। पुलिस लगातार राजीव के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही थी। शनिवार शाम पुलिस ने राजीव के भाई को राजीव को भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वही शनिवार सुबह तक पुलिस राजीव तक पहुंचने में कामयाब हो गई। पुलिस टीमें राजीव को हरिद्वार लेकर आ रही हैं। हालांकि पूछताछ के बाद ही हो पाएगा कि आखिर राजीव के दिमाग में क्या चल रहा था। राजीव की गिरफ्तारी हरिद्वार पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

पुलिस ने राजीव को एक लाख का इनामी घोषित किया था। वही उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने भी पुलिस टीम को 10 हज़ार रुपए देने का ऐलान किया था।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *