अतीक साबरी।
हरिद्वार जनपद की रुडकी तहसील के राजस्व कर्मचारी को देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने काम करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। बताया जा रहा है कि रुडकी के मंडावली गांव निवासी प्रदीप कुमार की जमीन का 143 करने के नाम पर राजस्व विभाग के कानूनगो राजकुमार लगातार पैसे दिए जाने की मांग रहा था। इस पर किसान प्रदीप ने विजिलेंस से संपर्क किया और कानूनगो की कारस्तानियों के बारे में बताया। revenue department government employee arrested for taking bribe from farmer by vigilance in uttarakhand
इस पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर शुक्रवार को तहसील से दबोच लिया। रंगे हाथों पैसे लेते हुए पकडे जाने के बाद तहसील में हडंकप मच गया और दूसरे राजस्व कर्मचारी सचेत हो गए। जिन्होंने अपनी—अपनी पार्टियों को बुलाया हुआ था वो सब इधर उधर हो गए। गौरतलब है कि हरिद्वार में पूर्व में भी सरकारी विभाग में रिश्वत लेने के मामले सामने आ चुके हैं।
- Pod Car in Haridwar अब बीएचईएल, शिवालिक नगर, सिडकुल, रोशनाबाद तक जाएगी पॉड कार, इतनी जमीन होगी अधिग्रहण
- Tanuj Walia सिस्टम की आंख में आंख डालकर पत्रकारिता करने वाला पत्रकार, तनुज की इन खबरों ने मचाया कोहराम
- Property in Haridwar हरिद्वार के इस इलाके में जमीन खरीदने के लिए मची मारामारी, जमकर हो रहा इनवेस्ट
- क्या बसपा विधायक शहजाद लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सोनिया शर्मा बनेंगी लोकसभा प्रभारी MLA Umesh Kumar
- Akanksha Dubey Suicide एक्ट्रेस ने महज 25 साल में लगाई फांसी, अफसर बनाने चाहते थे परिजन