revenue department government employee arrested for taking bribe from farmer by vigilance in uttarakhand

बाबू मांग रहा था रिश्वत, किसान ने विजिलेंस से रंगे हाथों पकड़वा दिया, हरिद्वार का मामला


अतीक साबरी।
हरिद्वार जनपद की रुडकी तहसील के राजस्व कर्मचारी को देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने काम करने के एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। बताया जा रहा है कि रुडकी के मंडावली गांव निवासी प्रदीप कुमार की जमीन का 143 करने के नाम पर राजस्व विभाग के कानूनगो राजकुमार लगातार पैसे दिए जाने की मांग रहा था। इस पर किसान प्रदीप ने विजिलेंस से संपर्क किया और कानूनगो की कारस्तानियों के बारे में बताया। revenue department government employee arrested for taking bribe from farmer by vigilance in uttarakhand
इस पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर शुक्रवार को तहसील से दबोच लिया। रंगे हाथों पैसे लेते हुए पकडे जाने के बाद तहसील में हडंकप मच गया और दूसरे राजस्व कर्मचारी सचेत हो गए। जिन्होंने अपनी—अपनी पार्टियों को बुलाया हुआ था वो सब इधर उधर हो गए। गौरतलब है कि हरिद्वार में पूर्व में भी सरकारी विभाग में रिश्वत लेने के मामले सामने आ चुके हैं।

Share News