बिंदिया गोस्वामी।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सेकेंड फेस में खोले जा रहे पतंजलि वेलनेस सेंटर पर नौकरी के लिए 1800 लोगों की भर्ती निकाली है। इसमें नौ से 12 हजार रुपए वेतन के साथ ही दोपहर का भोजन निशुल्क दिया जाएगा। पतंजलि के अनुसार 800 थेरेपिस्ट, 480 युवक और 320 युवतियों की आवश्यकता है। इसके लिए पहला इंटरव्यू 13 और 14 जनवरी को होगा, दूसरा 18 और 19 जनवरी व तीसरा बार 29 और 30 को साक्षात्कार होगा। भर्ती में ये भी बताया गया है कि हरिद्वार खासतौर पर पतंजलि योगपीठ के आसपा रहने वालोंं को प्राथमिकता के आधार पर काम दिया जाएगा। भर्ती के लिए ये भी कहा गया है कि कसी तरह की कोई पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। पतंजलि योगपीठ के एचआर प्रमुख तरुण राजपूत ने बताया कि वेलनेस के लिए भर्ती निकली है। हालांकि इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है। वेलनेस सेंटर के लिए ये खुली भर्ती है।

—————————
उत्तराखण्ड की खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करे: 8267937117