विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। लोक सेवा आयोग की ओर से 14 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राजस्व उपनिरीक्षक के तहत पटवारी और लेखपाल के 563 पदों पर आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आयु सीमा पटवारी के लिए 21 से 28 साल रखी गई है जबकि लेखपाल के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल है। Government jobs in Uttarakhand public service commission issued notification for Patwari 2022
वहीं दूसरी ओर आरक्षण नियमानुसार होगा और आयु में भी नियमों के अनुसार ही छूट दी जाएगी। पटवारी के जनपदवार 391 पद है जबकि लेखपाल के पद 172 है। शरीरिक दक्षता के लिए पुरुषों को 60 मिनट में 7 किमी भागना होगा। जबकि महिलाओं को साढे तीन किमी की दौड 35 मिनट में पूरी करनी होगी। हाइट पुरुषों के लिए 168 सेमी रखी गई जबकि महिलाओं के लिए 152 रखी गई है। आवेदन आनलाइन करना होगा और पूरी डिटेल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर पढी जा सकती है।
———————————————
पटवारी के लिए निम्न जनपदों में हैं रिक्त पद
जनपद पटवारी
अल्मोडा 50
बागेश्वर 18
चमोली 26
चम्पावत 26
देहरादून 9
नैनीताल 27
पौडी गढवाल 79
पिथौरागढ 38
रुद्रप्रयाग 13
टिहरी गढवाल 45
उत्तरकाशी 60
————————————————
लेखपाल के लिए इन जनपदों में भर्ती
जनपद लेखपाल
चंपावत 1
देहरादून 38
हरिद्वार 51
नैनीताल 26
उधम सिंह नगर 56
लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
पटवारी लेखपाल के लिए आनलाइन आवेदन के लिए यहां क्ल्कि करें
