एनकाउंटर में ढेर Encounter in Haridwar five year old child murder in Haridwar Haridwar Police Haridwar SSP Pramendra Dobal
एनकाउंटर में ढेर हरिद्वार पुलिस ने चमगादड़ टापू पर पांच साल के बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए चाय की दुकान पर काम करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी युवक ने पुलिस पर फायर किया जिसमें एक दारोगा घायल हो गया जवाबी कार्रवाई में आरोपी भी ढेर हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक गोली पैर में लगी है।
क्या था पूरा मामला
नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक पांच साल के बच्चा आठ दिसम्बर को पास की दुकान पर मोमबत्ती लेने गया था लेकिन काफी देर बाद भी नहीं लौटा। परिजनों ने बच्चे की तलाश की तो उसका शव अर्धनग्न अवस्था में चमगादड टापू की एक झोपडी में मिला था। बच्चे के अंगों को चूहों ने भी कुतर दिया था।
कौन है आरोपी
पुलिस की जांच में चाय की दुकान पर काम करने वाले दीपक उर्फ प्रदीप पुत्र विनोद निवासी चाईल्ड होम अलीपुर दिल्ली संदिग्ध पाया गया। दीपक के माता—पिता नहीं है और दीपक भी लावारिस ही पला बढा है। दीपक एक साल पहले हरिद्वार में काम करने आया था। घटना के दौरान दीपक नशे में था और उसने बच्चे के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। लकिन विफल होने पर उसने पत्थर से पीटकर बच्चे की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
एनकाउंटर में ढेर

दीपक हरिद्वार से भागकर दिल्ली चला गया था। पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला। पुलिस ने दावा किया है कि इस बीच वो बुधवार रात तमंचे के साथ चंडी घाट में चमगादड टापू में दीपक का सुराग मिला जिस पर पुलिस ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दबोच लिया। पुलिस का दावा है कि उसका एक दारोगा भी इसमें घायल हुआ है।