हमला: मोरा तारा ज्वलैर्स के मालिक पर जानलेवा हमला, लैपटॉप में फंसी थी गोली, हडकंप

विकास कुमार।
सेामवार रात मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम के मालिक निपुण मित्तल पर बाइक सवार दो बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए फायर किया है। इस मामले में उनकी ओर से ज्वालापुर पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं हरिद्वार ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग करते हुए वारदात के खुलासे की मांग की है। वहीं उन्हें शक के है कि मोरा तारा ज्वैलर्स में हुई डकैती के आरोपियों में से किसी ने उन्हें निशाना बनाया होगा।


क्या है घटनाक्रम
उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे वो अपनी स्कूटी से मयूर विहार ​ज्वालापुर अपने निवास पर जा रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों जिन्होंने मास्क लगाए थे, ने उन पर फायर किया। तब उन्होंने इसे हल्के में लिया लेकिन सुबह जब अपना लैपटाप जो उन्होंने आगे लटकाया हुआ था खोला तो उसमें गोली फंसी थी, इसके बाद पुलिस केा सूचना दी गई और पुलिस पिस्टल की वो गोली अपने साथ ले गई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जगदीश जोशी, श्रीदेव सुमन संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डा. अनिल नेगी ने विद्यालय के 230 छात्रों व शिक्षक और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सैंपल लिए थे।

खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए ग्रुप से जुडे

Share News
error: Content is protected !!