हमले के बाद कुख्यात बदमाश सुनील राठी के नाम पर नामी ज्वैलर्स से मांगी पचास पेटी रंगदारी

विकास कुमार/अतहर अंसारी।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के नामी ज्वैलर्स मोरा तारा के मालिक निपुण मित्तल पर जानलेवा हमला करने के बाद अज्ञात फोन से बदमाशों ने कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के नाम पर पचास पेटी यानी पचास लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। दो दिन पहले ही उन पर फायरिंग की गई थी, जिसकी गोली उनके लैपटाप के बैग में फंस जाने से उनकी जान बच गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वहीं आला अधिकारी रंगदारी मांगने की बात को स्वीकार तो कर रहे हैं लेकिन अभी तहरीर ना आने की वजह से आधिकारिक तौर पर कोई बयान देने से बच रहे हैं।
वहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस को इस मामले में अहम जानकारी हाथ लगी है जिसके बाद जल्द ही खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। सीओ रेखा यादव ने बताया कि ज्वैलर्स से रंगदारी मांगने की बात सामने आई है। लेकिन हमारे पास कोई तहरीर नहीं आई है। हमले के मामले में हम मुकदमा दर्ज कर चुके हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!