विकास कुमार।
मुंबई के बोरीवाली से योगा सीखने आई 32 साल की युवती के साथ ऋषिकेश के तपोवन में रेप की वारदात सामने आई है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ रेप किय और घर वापसी जाने की बात कहने पर उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी युवक अतुल फ्रांसिस जकारिया पुत्र जकारिया फर्नांडिस निवासी ओलएक्टूबिल्ला पुलीकाट मूक केरल को गिरफ्तार कर लिया है। Mumbai girl was raped in Rishikesh Tapovan in uttarakhand
——————————————
क्या है पूरा मामला
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि माया बदला हुआ नाम फरवरी में योगा सीखने ऋशिकेष आई थी। यहां उसकी मुलाकात केरल निवासी अतुल से हुई जो खुद योगा सीखने आया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और अप्रैल से दोनों एक साथ तपोवन के एक होम स्टे मे लिवइन में रहने लगे। कुछ दिनों बाद अतुल ने माया के छोटी छोटी बात पर लडाई शुरु कर दी। 21 मई को जब माया परेशान होकर जाने लगी तो अतुल ने उसके साथ मारपीट की और कमरे से बाहर नहीं जाने दिया। साथ ही मना करने के बाद भी उसके साथ्ज्ञ रेप किया। किसी तरह माया पुलिस तक पहुंची, जहां उसने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
- Haridwar छह माह बाद होनी थी शादी, जेई ने क्यों लगाया मौत के गले, क्या लिखा आखिरी ई—मेल में, आईआईटी से ग्रुजेएट था
- IAS Nandan Kumar मूसलाधार बारिश नहीं डिगा पाई निगम के अफसरों का हौंसला, जलभराव प्रभावित इलाकों में त्वरित एक्शन
- हरिद्वार में पंजाब के जूनियर इंजीनियर ने आग लगाकर की आत्महत्या, पिता हैं प्रिंसिपल, भाई कर रहा एमबीबीएस
- SSP Haridwar Pramendra Dobal की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने बदमाशों को सीधे ललकारा, हुए सबसे ज्यादा एनकांउटर, दो नामी बदमाश भी मारे गए
- Pentagon Mall Spa Center Sex Racket, शामली, बिजनौर, हरियाणा की लड़कियां गिरफ्तार, नौकरी की तलाश में आई जिस्मफरोशी करने लगी, देखें वीडियो