विकास कुमार।
मुंबई के बोरीवाली से योगा सीखने आई 32 साल की युवती के साथ ऋषिकेश के तपोवन में रेप की वारदात सामने आई है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ रेप किय और घर वापसी जाने की बात कहने पर उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी युवक अतुल फ्रांसिस जकारिया पुत्र जकारिया फर्नांडिस निवासी ओलएक्टूबिल्ला पुलीकाट मूक केरल को गिरफ्तार कर लिया है। Mumbai girl was raped in Rishikesh Tapovan in uttarakhand
——————————————
क्या है पूरा मामला
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि माया बदला हुआ नाम फरवरी में योगा सीखने ऋशिकेष आई थी। यहां उसकी मुलाकात केरल निवासी अतुल से हुई जो खुद योगा सीखने आया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और अप्रैल से दोनों एक साथ तपोवन के एक होम स्टे मे लिवइन में रहने लगे। कुछ दिनों बाद अतुल ने माया के छोटी छोटी बात पर लडाई शुरु कर दी। 21 मई को जब माया परेशान होकर जाने लगी तो अतुल ने उसके साथ मारपीट की और कमरे से बाहर नहीं जाने दिया। साथ ही मना करने के बाद भी उसके साथ्ज्ञ रेप किया। किसी तरह माया पुलिस तक पहुंची, जहां उसने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
- कलियर -मौत से जंग: ‘रफ़्तार’ बनी दुश्मन! भीषण टक्कर में दोनों बाइकें कबाड़, आलीशान की हालत नाज़ुक
- Uttarakhand Viral News भाजपा नेता के नाम से नामी स्कूल को मिली धमकी भरी ईमले, धर्मपरिवर्तन का आरोप, केस दर्ज
- हरिद्वार पुलिस की ‘ड्रग्स फ्री’ मुहिम को धार: स्मैक और चरस के साथ दो तस्करों पर गिरी गाज, जेल भेजे गए-
- Diwali Gift : सीएम धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, 26 हजार से अधिक युवाओं को मिली नौकरी
- दरगाह साबिर पाक: दानपात्र से पैसा जेब में रखने का आरोप, जॉइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर सुपरवाइजर निलंबित