विकास कुमार।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 साल की किशोरी ने बुधवार सुबह सरकारी आश्रय गृह में फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी दो दिनों से लापता थी और एक दिन पहले ही उसे सहारनपुर से बरामद किया गया था। परिजनों के साथ जाने से मरना करने पर किशोरी को आश्रय स्थल भेजा गया था, जहां उसने आत्महत्या कर ली। minor girl committed suicide in haridwar by hanging

————————————————
दीवार पर लिख दिए चार शब्द
बहादराबाद पुलिस के मुताबिक किशोरी का अपने ही गांव के एक लडके से दोस्ती थी, जिसे वो अक्सर फोन करती थी। लेकिन युवक किशोरी को इग्नोर करता था और उससे दूरी बनाना चाहता था। जबकि किशोरी युवक के लिए बहुत ज्यादा जुनूनी थी। इसी बीच युवक ने पीछा छुड़ाने के लिए खुद को काम के लिए बैंगलोर जाने की बात किशोरी को बता दी। किशोरी को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और बैंगलोर में उससे मिलने के लिए किशोरी घर से निकल गई। हालांकि, उसे देवबंद में पुलिस ने अकेले घूमते हुए पकड लिया और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे बहादराबाद पुलिस के पास ले आए और जहां से किशोरी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में भी किशोरी ने परिजनों से नाराजगी जाहिर की। बाद में बाल कल्याण आयोग ने किशोरी की काउंसलिंग की और उसे रावली महदूद में स्थित आश्रय स्थल भेज दिया। जहां किशोरी ने सुबह का नाश्ता करने के बाद कमरे की दीवार पर लडके लिए आई लव यू लिखा और फांसी पर लटक गई। फिलहाल मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरु कर दी गई है। साथ ही किशेारी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
- Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार में नगर निगम की जमीन पर बनेगा एकता मॉल
- BJP MLA Viral Video Uttarakhand भाजपा विधायक ने अधिकारी पर हाथ उठाया, देखें वायरल वीडियो
- Pod Car in Haridwar पॉड कार का रुट बदला, व्यापारियों ने अब इस बात का किया विरोध
- Urvashi Rautela News बिकनी में उर्वशी रौतेला, 70 लाख के बैग के साथ नजर आई
- Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर