मनन वर्मा ने किया हरिद्वार का नाम रोशन, पूर्व सीएम ने किया सम्मानित

मनन वर्मा ने किया हरिद्वार का नाम रोशन, पूर्व सीएम ने किया सम्मानित

न्यूज129 ब्यौरों:- हरिद्वार
आज अध्यात्म चेतना संघ हरिद्वार द्वारा आयोजित विराट गीता महोत्सव में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा मनन वर्मा को हरिद्वार गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया और मनन वर्मा ने अपने द्वारा लिखित पुस्तक श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को भेट की और श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को भेट की मनन वर्मा के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया
मनन वर्मा की आयु सिर्फ 20 वर्ष है और अभी तक मनन वर्मा 8 पुस्तके लिख चुके है जो कि दुनियाभर मे प्रकाशित है साथ ही मनन बेस्टसेलिंग लेखक भी है |
मनन वर्मा को वर्ष 2020 स्टार्टअप उत्तराखंड ग्रैंड चैलेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया और हरिद्वार से अभी तक के अकेले विजेता भी बने जो कि एक गवर्नमेंट आयोजित प्रतियोगिता है |
मनन वर्मा के लिए ये हरिद्वार गौरव सम्मान प्राप्त करना बहुत सोभाग्य की बात है |

Share News
error: Content is protected !!