अतीक साबरी।
Kinnar Fight सिडकुल में नौकरी कर रहा पति अपनी पत्नी को चकमा देकर किन्नर के साथ लिव इन में रह रहा था। अचानक पत्नी जब हरिद्वार पहुंची तो पति का राज खुल गया। गुस्साई पत्नी ने किन्नर के साथ दो दो हाथ कर लिए और किन्नर को बुरी तरह पीटा। वहीं पति जान बचाकर भागने में कामयाब रहा। दोनों बिजनौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
Kinnar Fight पिछले दो साल से रहा था पति हरिद्वार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलेमपुर क्षेत्र की एक कॉलोनी में बिजनौर का रहने वाला युवक पिछले दो साल से रह रहा था। यहां उसके साथ किन्नर भी लडकी बनकर लिव इन पार्टनर में रह रहा था। युवक यहां सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। वहीं दूसरी ओर युवक की चार साल पहले शादी हुई थी और शादी के दो साल बाद वो हरिद्वार काम करने आ गया था। हालांकि पत्नी ने कई बार उसे लाने के लिए बोला लेकिन वो महंगाई का बहाना बनाकर पत्नी को हरिद्वार लाने से टालता रहा।
दोस्त ने खोल दिया राज Kinnar Fight
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवक का दोस्त बिजनौर से हरिद्वार आया था और वो युवक के कमरे में रुका था। तब उसने युवक को किन्नर के साथ देखा था। हालांकि युवक ने अपने दोस्त को कसम दी थी। लेकिन उसने गांव में जाकर उसकी पत्नी को बता दिया। इसके बाद पत्नी ने औचक छापामारी कर दी। पत्नी को देख पति भाग गया। वहीं कमरे में रह रही किन्नर को पत्नी ने कब्जे में लेकर पिटाई कर दी। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
- Nagar Nigam Haridwar दो वरिष्ठ पत्रकारों की पत्नियों में हो सकती है मेयर की महाजंग, भाजपा—कांग्रेस से पत्रकारों की दावेदारी
- Haridwar Police ऋषिकेश के बाद हरिद्वार में बनाई अश्लील रील, कलियर के पति पत्नी सहित दिल्ली की युवती गिरफ्तार
- Haridwar Nagar Nigam नेताओं के सपने चकनाचूर, महिला ओबीसी हुई हरिद्वार नगर निगम सीट
- SIDCUL Haridwar प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया सौदा, दस हजार में मंदबुद्धि से करा दी शादी, बहला कर ले गया था
- Dehradun Murder Case गर्भवती पत्नी के लिए किराए पर कमरा देखने गया, बुजुर्ग को देख मन डोला, कर दी हत्या
Average Rating