रतनमणी डोभाल। Kinnar Fight
शादी के मौके पर घर में शगुन मांगने पहुंचे किन्नरों के दल ने मैं क्या करुं राम मुझे बुड्ढा मिल गया गाने पर ठुमके लगाने शुरु कर दिए, जिसके बाद दुल्हा नाराज हो गया और दुल्हे की नाराजगी को देखते हुए परिवार और शादी में आए करीबी रिश्तेदारों ने बवाल काट दिया। वहीं किन्नर पार्टी ने भी आस्तीनें चढा ली। बडी मुश्किल से बीच बचाव किया गया। बाद में किन्नरों ने मेरे रश्के कमर गाने पर डांस कर माहौल को शांत करने का प्रयास किया गया। Kinnar Fight
————————————
हरिद्वार का मामला
मामला हरिद्वार के कनखल—लक्सर मार्ग क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां हाल ही में एक लडके की शादी हुई थी। शादी के अगले दिन ही किन्नर पार्टी घर पर आ धमकी। हालांकि शुरु में सब कुछ ठीक चल रहा था और किन्नर पार्टी ने माहौल बनाना शुरु कर दिया जिससे आस पडोस के लोग भी आ गए थे।
शगुन मिलने में हो रही देर के कारण किन्नर ग्रुप ने मैं क्या करुं राम मुझे बुड्डा मिल गया गाने पर डांस शुरु कर दिया। इसे सुनकर वहां लोग मजा लेने लगे लेकिन दुल्हा नाराज हो गया। बताया जा रहा है कि दुल्हे की उम्र थोडी ज्यादा थी इसके कारण उसे ये गाना दिल पर लग गया। Kinnar Fight
देखते ही देखते दुल्हे के रिश्तेदारों ने भी इस गाने पर एतराज किया। लेकिन किन्नर भी नहीं माने। जिससे हंगामा खडा हो गया। हो हल्ला होने लगा और किन्नर पार्टी को जाने के लिए बोल दिया गया। इस पर किन्नर पार्टी ने भी आस्तीनें चढा ली। इसी बीच कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और इसके बाद पठान व अन्य गानों बजाए गए। तब जाकर किन्नरों को शगुन दिया गया और मामला निपटा। लेकिन घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। Kinnar Fight
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज
- हरिद्वार होटल में कसीनो पार्टी : नेताजी ने अरेंज की जुआ पार्टी, बुलाई विदेशी लड़कियां, पकड़े गए सरकारी मास्टर, नामी व्यापारी
