रतनमणी डोभाल। Kinnar Fight
शादी के मौके पर घर में शगुन मांगने पहुंचे किन्नरों के दल ने मैं क्या करुं राम मुझे बुड्ढा मिल गया गाने पर ठुमके लगाने शुरु कर दिए, जिसके बाद दुल्हा नाराज हो गया और दुल्हे की नाराजगी को देखते हुए परिवार और शादी में आए करीबी रिश्तेदारों ने बवाल काट दिया। वहीं किन्नर पार्टी ने भी आस्तीनें चढा ली। बडी मुश्किल से बीच बचाव किया गया। बाद में किन्नरों ने मेरे रश्के कमर गाने पर डांस कर माहौल को शांत करने का प्रयास किया गया। Kinnar Fight
————————————
हरिद्वार का मामला
मामला हरिद्वार के कनखल—लक्सर मार्ग क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां हाल ही में एक लडके की शादी हुई थी। शादी के अगले दिन ही किन्नर पार्टी घर पर आ धमकी। हालांकि शुरु में सब कुछ ठीक चल रहा था और किन्नर पार्टी ने माहौल बनाना शुरु कर दिया जिससे आस पडोस के लोग भी आ गए थे।
शगुन मिलने में हो रही देर के कारण किन्नर ग्रुप ने मैं क्या करुं राम मुझे बुड्डा मिल गया गाने पर डांस शुरु कर दिया। इसे सुनकर वहां लोग मजा लेने लगे लेकिन दुल्हा नाराज हो गया। बताया जा रहा है कि दुल्हे की उम्र थोडी ज्यादा थी इसके कारण उसे ये गाना दिल पर लग गया। Kinnar Fight
देखते ही देखते दुल्हे के रिश्तेदारों ने भी इस गाने पर एतराज किया। लेकिन किन्नर भी नहीं माने। जिससे हंगामा खडा हो गया। हो हल्ला होने लगा और किन्नर पार्टी को जाने के लिए बोल दिया गया। इस पर किन्नर पार्टी ने भी आस्तीनें चढा ली। इसी बीच कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और इसके बाद पठान व अन्य गानों बजाए गए। तब जाकर किन्नरों को शगुन दिया गया और मामला निपटा। लेकिन घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। Kinnar Fight
- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,
- Sex Racket in OYO Hotel ओयो होटल में सेक्स रैकेट, तीन युवतियों सहित सात दबोचे, प्रेमी जोड़ा भी पकड़ा, दो दलालों की तलाश
