Spa Center in Dehradun देहरादून पुलिस ने रविवार को स्पा सेंटरों पर रेड की। देहरादून क्षेत्र के करीब 26 स्पा सेंटरों पर अचानक रेड की गई। इस दौरान पटेल नगर क्षेत्र के एक स्पा सेंटर पर तीन युवक व युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। वहीं स्पा सेंटर चलाने वाली शोभा रानी सहित तीनों ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं रेड के दौरान पांच लड़कियों को आजाद कराया गया है। उधर, दिन भर चले अभियान से देहरादून में हड़कंप मचा रहा।
सेक्स रैकेट की सूचना पर छापेमारी
देहरादून पुलिस इन दिनों सत्यापन अभियान चला रही है। इसी क्रम में सेक्स रैकेट की सूचना पर सभी स्पा सेंटर पर रेड की गई। 26 स्पा सेंटरों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कईयों को चेतावनी भी दी गई।
Spa Center in Dehradun
लाइनवुड स्पा एंड सैलून में चल रहा था गंदा काम
पटेल नगर क्षेत्र में मंडी के पास लाइनवुड स्पा एंड सैलून में 03 पुरुषों व 03 महिलाओं के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर संबंधित स्पा संचालिका सहित 04 लोगो के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम ,1956 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया, तथा मौके से 05 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया।
किस किस को किया गया गिरफ्तार
1- शोभा रानी पुत्री सुदेश्वर सैनी निवासी रामपुरम, कांवली रोड, देहरादून
2- विजय कुमार गुरुंग पुत्र गन बहादुर गुरुग निवासी क्लेमेंट टाउन, देहरादून
3- मौ० शादाब पुत्र मौ० याकूब निवासी गंदेवाड़ा, सहारनपुर
4- मो० अमजद पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी छुटमलपुर सहारनपुर
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार
- Call Girl in Haridwar: पंजाब की लड़की सहित तीन गिरफ्तार, बिजनौर की आशा है सरगना