official aware locals for buying liquor from authorized shops

कच्ची और सस्ती के चक्कर में ना फंसे, अधिकृत दुकानों से ही खरीदें शराब Liquor shop in Haridwar


चंद्रशेखर जोशी। ​ Liquor shop in Haridwar
हरिद्वार में शराब तस्करों की कमर तोड़ने के साथ—साथ ​आबकारी विभाग अब शराब का सेवन करने वाले लोगों को भी जागरुक कर रहा है। साथ ही लोगों से अपील कर रहा है कि कच्ची और सस्ती शराब के चक्कर में फंस कर अपनी जान से खिलवाड ना करें, बल्कि सरकार द्वारा अधिकृत दुकानों से ही शराब खरीदें। गौरतलब है कि जनपद में कच्ची शराब पीने से दो बडे हादसे हो चुके हैं। होली के मद्देनजर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने आमजन से अधिकृत दुकानों से ही शराब खरीददाकर सेवन करने की अपील की है, जिससे की उनके स्वास्थय से खिलवाड़ न होने पाएं। जिले में जहरीली शराब पीने की दो बड़ी घटनाएं अब तक सामने आ चुकी है। झबरेड़ा में जहरीली शराब के सेवन से 50 से अधिक ग्रामीण मौत के मुंह में समा गए थे, हाल फिलहाल में फूलगढ़-शिवगढ़ जहरीली शराब कांड में दस से अधिक ग्रामीण की मौत हो गई थी। Liquor shop in Haridwar
तब से आबकारी महकमे कच्ची शराब को लेकर पूरी तरह से संजीदा है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा की अगुवाई में कच्ची शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। होली के पर्व पर कच्ची शराब की डिमांड अधिक होती है लिहाजा आबकारी महकमा पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है।

आमजन सस्ती के फेर में पड़कर कच्ची शराब का सेवन करने से पीछे नहीं रहते हैं। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि कच्ची शराब के सेवन से बचना चाहिए। सस्से के चक्कर में ग्रामीण अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अधिकृत शराब की दुकानों से ही शराब खरीदकर उसका सेवन किया जाए। Liquor shop in Haridwar

official aware locals for buying liquor from authorized shops
official aware locals for buying liquor from authorized shops
Share News